पंजाब के राज्यपाल की पहल पर 15 वर्षों से बंधुआ मजदूरी कर रहे युवक को दिलाई गई आजादी

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 10:45 PM

a young man who was doing bonded labour for 15 years was given freedom

पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र के एक युवक को 15 वर्षों के लंबे बंधन से मुक्ति दिलाई गई।

चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र के एक युवक को 15 वर्षों के लंबे बंधन से मुक्ति दिलाई गई। उक्त युवक पंजाब के तरनतारण जिले के दीनेवाल गांव में एक गौशाला में पशुओं की देखभाल के कार्य में जबरन बंधुआ मजदूरी कर रहा था।

इस मामले की जानकारी लोकसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो के माध्यम से राज्यपाल तक पहुंची, जिसमें युवक की पीड़ादायक स्थिति को सामने लाया गया था।

मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल कटारिया ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव को तुरंत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। डीजीपी ने तत्परता दिखाते हुए तरनतारण जिले की पुलिस को सक्रिय किया, जिसने कुछ ही घंटों में युवक को खोजकर गौशाला संचालक के चंगुल से मुक्त करवाया।

मुक्त कराए गए युवक को उसी रात उसके पैतृक गांव नारायणबगड़ (चमोली) भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई। इस बीच, गौशाला संचालक के विरुद्ध थाना गोबिंदवाल साहिब में मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

अनिल बलूनी, जिन्होंने वीडियो के माध्यम से इस अमानवीय स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया, ने युवक की सहायता के लिए तत्परता दिखाने पर राज्यपाल कटारिया और डीजीपी यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मानवीय प्रयास पीड़ितों को न्याय और समाज को संवेदनशील नेतृत्व का भरोसा दिलाते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!