Aadhaar Card खो जाने पर आपका बैंक अकाउंट-ट्रांजैक्शन खतरे में? UIDAI ने दी बड़ी जानकारी

Edited By Updated: 08 Nov, 2025 12:24 PM

aadhaar card vital document pm kisan yojana  bank account  passport

आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हर भारतीय के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है। चाहे PM Kisan Yojana के लाभ लेना हो, बैंक अकाउंट खोलना हो, पासपोर्ट बनवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना - हर जगह आधार की मांग होती है। लेकिन कई लोगों के मन में यह...

नई दिल्ली:  आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हर भारतीय के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है। चाहे PM Kisan Yojana के लाभ लेना हो, बैंक अकाउंट खोलना हो, पासपोर्ट बनवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना - हर जगह आधार की मांग होती है। लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है: अगर मेरा आधार कार्ड खो जाए तो क्या मेरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है?

आधार खोने से अकाउंट खाली नहीं होता
सिर्फ आधार का फिजिकल कार्ड खो जाने से आपका बैंक अकाउंट सुरक्षित रहता है। केवल आधार नंबर, नाम या पता जानने से पैसे निकालना संभव नहीं है। बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जैसे PIN, OTP या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत होती है।

संभावित फ्रॉड और सावधानी
हालांकि, फ्रॉडर आपके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल करके नकली बैंक अकाउंट खोल सकता है, लोन के लिए आवेदन कर सकता है या आपके नाम पर नया सिम कार्ड ले सकता है। इससे वित्तीय नुकसान या कानूनी परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए आधार विवरण साझा करते समय सतर्कता जरूरी है।

UIDAI का स्पष्ट बयान
UIDAI ने साफ किया है कि सिर्फ आधार नंबर जानने से किसी का बैंक अकाउंट हैक नहीं किया जा सकता। जैसे किसी को केवल ATM कार्ड नंबर से पैसे निकालना संभव नहीं है, वैसे ही आधार नंबर से बैंकिंग ट्रांजैक्शन नहीं हो सकते। जब तक आप अपने PIN, OTP या बायोमेट्रिक जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करते, आपका अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित है।

UIDAI और आपका डेटा
बहुत से लोग सोचते हैं कि क्या UIDAI आपके आधार कार्ड को ट्रैक करता है। UIDAI के मुताबिक, एनरोलमेंट या अपडेट के समय दी गई जानकारी ही उनके डेटाबेस में रहती है- जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, दस उंगलियों के निशान, दो आइरिस स्कैन और चेहरे की फोटो। मोबाइल नंबर और ईमेल वैकल्पिक हैं।

UIDAI के पास आपके बैंक अकाउंट, निवेश, प्रॉपर्टी, स्वास्थ्य रिकॉर्ड, परिवार या जाति जैसी जानकारी नहीं है। आधार एक्ट 2016 के सेक्शन 32(3) के तहत UIDAI को ऐसी जानकारी इकट्ठा करने या प्रोफाइलिंग करने की अनुमति नहीं है। आधार सिर्फ एक पहचान का माध्यम है, फाइनेंशियल या निजी डेटा को एक्सेस करने का टूल नहीं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!