5 साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से फिर होगी शुरू, ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Edited By Updated: 26 Apr, 2025 05:49 PM

after 5 years kailash mansarovar yatra will start again from june

विदेश मंत्रालय ने 26 अप्रैल को 'कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025' की औपचारिक घोषणा की है। यह यात्रा जून से अगस्त 2025 के बीच होगी। पांच साल बाद यह यात्रा फिर से 30 जून से शुरू होगी, जिसका श्रद्धालुओं को लंबे समय से इंतजार था। इस यात्रा का संचालन विदेश...

नेशनल डेस्क : विदेश मंत्रालय ने 26 अप्रैल को 'कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025' की औपचारिक घोषणा की है। यह यात्रा जून से अगस्त 2025 के बीच होगी। पांच साल बाद यह यात्रा फिर से 30 जून से शुरू होगी, जिसका श्रद्धालुओं को लंबे समय से इंतजार था। इस यात्रा का संचालन विदेश मंत्रालय और प्रदेश सरकार के सहयोग से किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस साल कुल पांच बैच होंगे, जिनमें प्रत्येक बैच में 50 यात्री होंगे। ये यात्री उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे और सिक्किम के नाथू ला दर्रे से यात्रा करेंगे। इच्छुक श्रद्धालु अब यात्रा के लिए आवेदन करने के लिए http://kmy.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। यात्रियों का चयन निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत होगा और उन्हें अलग-अलग मार्ग और बैच दिए जाएंगे।

मार्ग और बैच में बदलाव संभव नहीं होंगे, लेकिन अगर आवश्यक हो तो यात्रियों द्वारा अनुरोध करने पर परिवर्तन किया जा सकता है, लेकिन यह खाली सीट उपलब्ध होने पर ही होगा और मंत्रालय का निर्णय अंतिम होगा।

इस बार श्रद्धालुओं को कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) को 35,000 की जगह 56,000 रुपये देने होंगे। इस राशि में यात्रा के दौरान आने-जाने, ठहरने और खाने-पीने का खर्च शामिल होगा। इसके अलावा, श्रद्धालुओं को मेडिकल जांच, चीन का वीजा और अन्य अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ेगा। केएमवीएन लिपुलेख दर्रे से कैलाश मानसरोवर यात्रा का संचालन करेगा।

उत्तराखंड से यात्रा का संचालन दिल्ली से शुरू होकर पिथौरागढ़ के लिपुलेख पास से होगा। पहला दल 10 जुलाई को चीन में प्रवेश करेगा, और अंतिम दल 22 अगस्त को भारत लौटेगा। प्रत्येक दल की यात्रा कुल 22 दिनों की होगी।

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2020 से कोविड महामारी के कारण रोक दी गई थी। अब, पांच साल बाद यह यात्रा फिर से शुरू हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए यह खुशखबरी है। इसे भारत और चीन के रिश्तों को बेहतर बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!