ईरान के मिसाइल हमले के बाद भारत-कतर की दो फ्लाइट्स कैंसिल, मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव
Edited By Pardeep,Updated: 23 Jun, 2025 11:59 PM

मध्य-पूर्व में जारी सैन्य संकट के चलते भारत से कतर (Qatar) जाने वाली दो फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। ये फैसला तब लिया गया जब ईरान ने कतर की राजधानी दोहा (Doha) में स्थित अमेरिकी एयरबेस 'अल-उदीद' (Al Udeid) पर मिसाइल हमला किया।
इंटरनेशनल डेस्कः मध्य-पूर्व में जारी सैन्य संकट के चलते भारत से कतर (Qatar) जाने वाली दो फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। ये फैसला तब लिया गया जब ईरान ने कतर की राजधानी दोहा (Doha) में स्थित अमेरिकी एयरबेस 'अल-उदीद' (Al Udeid) पर मिसाइल हमला किया। इससे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद एयर फ्रांस‑KLM (Air France‑KLM) समूह ने सुरक्षा कारणों से दुबई (UAE) और रियाद (सऊदी अरब) के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी थी ।
कौन-सी फ्लाइट्स रद्द हुईं?
-
इंडिगो (IndiGo) की एक फ्लाइट जो दिल्ली से दोहा के लिए उड़ान भरने वाली थी, रद्द कर दी गई।
-
एयर इंडिया (Air India) की दूसरी फ्लाइट कोचीन से दोहा जाने वाली थी, उसे भी रद्द किया गया।
-
ये दोनों फ्लाइट्स सोमवार को उड़ान भरने वाली थीं, लेकिन सुरक्षा कारणों से इन्हें कैंसिल कर दिया गया।
दूसरी एयरलाइंस भी सतर्क
-
सिर्फ भारतीय नहीं, बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने भी या तो अपनी उड़ानों को डायवर्ट किया है या वापस मूल स्थान पर लौटा दिया है।
-
कतर, UAE और बहरीन जैसे खाड़ी देशों ने अपनी हवाई सीमाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
ईरान ने क्या किया?
-
ईरानी सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने "तबाही मचाने वाला और शक्तिशाली" मिसाइल हमला कतर स्थित अल-उदीद अमेरिकी एयरबेस पर किया है।
-
इस हमले से पहले दोहा शहर में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
-
ईरान ने यह हमला अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले के जवाब में किया।
Related Story

बांग्लादेश में बढ़ा तनाव! भारतीय वीज़ा सेवाएं अस्थायी रूप से बंद

रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन की बंदरगाह तबाह ! बस और ट्रकों में लगी आग, 8 लोगों की मौत व 27 घायल

क्रिसमस से पहले रूस का कहर: यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 650 ड्रोन और 30 मिसाइलों से...

जेलेंस्की-ट्रंप मुलाकात से पहले रूस ने मचाई तबाही, मिसाइल और ड्रोन हमलों से दहला यूक्रेन (Video)

ट्रंप की ईरान को कड़ी चेतावनी, कहा- न्यूक्लियर प्रोग्राम दोबारा शुरू किया तो अमेरिका फिर करेगा हमला

खामेनेई का पश्चिमी देशों पर तीखा हमला: यूरोपीय छात्रों को भड़काया, कहा-"ईरान के आंदोलन से...

ईरान-वेनेजुएला हथियार सौदे पर भड़के ट्रंप, कहा-ईरान ने गलती की तो भुगतेगा परिणाम, 10 कंपनियों और...

16 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स पर पड़ा असर, बर्फबारी ने मचाई तबाही... प्रशासन ने की ये अपील

पाकिस्तान से बढ़ती नजदीकियां,अरुणाचल पर चीन का दावा...पेंटागन की रिपोर्ट ने कैसे बढ़ाई भारत की...

उइगर नेता ने दुनिया को ललकाराः ‘शिनजियांग नहीं, ईस्ट तुर्किस्तान कहिए’,‘नाम बदलने से चीन का सच नहीं...