कैफेटेरिया और हॉस्टल मेस से समोसा-कचौरी बाहर, खाने की लिस्ट में ये चीजें शामिल...AIIMS दिल्ली का आदेश

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Feb, 2023 03:54 PM

aiims delhi orders inclusion of healthy food items in menu of cafe hostel mess

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कैफेटेरिया और हॉस्टल मेस की खान-पान सूची में उबले अंडे, दूध, अंकुरित अनाज, उबला चना और सलाद जैसे सेहतमंद खाद्य पदार्थों को शामिल करने के आदेश जारी किए।

नेशनल डेस्क: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कैफेटेरिया और हॉस्टल मेस की खान-पान सूची में उबले अंडे, दूध, अंकुरित अनाज, उबला चना और सलाद जैसे सेहतमंद खाद्य पदार्थों को शामिल करने के आदेश जारी किए।

 

कैफेटेरिया प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास ने कहा कि संस्थान के कैफेटेरिया और हॉस्टल मेस की मौजूदा खान-पान सूची में बहुत सीमित और पारंपरिक भोजन जैसे 'समोसा', 'कचौरी' और 'ब्रेड पकोड़ा' उपलब्ध कराया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थ माने जाते हैं।

 

एम्स-नई दिल्ली में कार्यरत फैकल्टी, रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और अन्य स्टाफ रोगियों की देखभाल में शामिल हैं और उन्हें अपनी उच्च प्रतिरक्षक क्षमता बनाए रखने के लिए पौष्टिक भोजन की आवश्यकता होती है।

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!