Edited By Pardeep,Updated: 24 Jun, 2025 01:03 AM

ईरान द्वारा कतर स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने (Al Udeid) पर मिसाइल हमला करने के बाद मध्य-पूर्व में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। इस बढ़ते संकट के बीच एयर इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह यूरोप, अमेरिका के ईस्ट कोस्ट और मिडल ईस्ट के लिए अपनी...
नेशनल डेस्कः ईरान द्वारा कतर स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने (Al Udeid) पर मिसाइल हमला करने के बाद मध्य-पूर्व में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। इस बढ़ते संकट के बीच एयर इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह यूरोप, अमेरिका के ईस्ट कोस्ट और मिडल ईस्ट के लिए अपनी सभी उड़ानें तत्काल प्रभाव से बंद कर रही है।
एयर इंडिया की सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि:"मध्य-पूर्व में पैदा हुए हालात को देखते हुए, एयर इंडिया ने मिडल ईस्ट, यूरोप और अमेरिका के ईस्ट कोस्ट के लिए सभी उड़ानें तुरंत प्रभाव से रोक दी हैं, जब तक कि कोई नया निर्देश न आए।"
Air India Express ने भी फ्लाइट्स मोड़ीं
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि:
-
कोच्चि से दोहा जा रही फ्लाइट को मस्कट डायवर्ट किया गया।
-
कन्नूर से दोहा जा रही फ्लाइट को भारत वापस बुला लिया गया।
-
उन्होंने यह भी बताया कि कतर में उनका कोई विमान फंसा नहीं है।
मध्य-पूर्व का हवाई क्षेत्र बंद
-
ईरान के हमले के बाद कतर, बहरीन और कुवैत ने अपना एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया।
-
इसकी वजह से दुबई, दोहा, अबू धाबी जैसे प्रमुख शहरों की हवाई यातायात पूरी तरह बाधित हो गई।
IndiGo की फ्लाइट्स भी प्रभावित
इंडिगो एयरलाइंस ने भी बयान जारी किया: "मध्य-पूर्व के ताजा हालात के कारण हमारी कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं।"
प्रभावित शहर:
-
दुबई, दोहा, बहरीन, दमाम, अबू धाबी, कुवैत, रस अल खैमा, और त्बिलिसी (जॉर्जिया)
इंडिगो ने कहा कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों व क्रू की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं।