अमेरिका में रहने वाले NRI को बड़ा झटका, अब घर पैसे भेजने हो जाएगा महंगा, ट्रंप प्रशासन का नया बिल बना कारण

Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 May, 2025 02:57 PM

america  money transfer to india  us new proposed bill

अगर आप अमेरिका में रहकर भारत में अपने परिवार को पैसे भेजते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। अमेरिकी संसद में एक नया प्रस्तावित बिल लाया गया है, जो एनआरआई सहित सभी विदेशी नागरिकों के लिए मनी ट्रांसफर पर 5% अतिरिक्त टैक्स लगाने का प्रावधान करता...

नेशनल डेस्क: अगर आप अमेरिका में रहकर भारत में अपने परिवार को पैसे भेजते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। अमेरिकी संसद में एक नया प्रस्तावित बिल लाया गया है, जो एनआरआई सहित सभी विदेशी नागरिकों के लिए मनी ट्रांसफर पर 5% अतिरिक्त टैक्स लगाने का प्रावधान करता है। इस प्रस्ताव के लागू होने से एच-1बी वीजाधारक, ग्रीन कार्डधारक और अन्य अप्रवासी भारतीयों की जेब पर सीधा असर पड़ सकता है।

क्या है यह नया बिल?

इस बिल का नाम है "द वन बिग ब्यूटिफुल बिल", जिसे हाल ही में अमेरिकी संसद की हाउस वेज एंड मीन्स कमेटी द्वारा जारी किया गया है। 389 पन्नों के इस दस्तावेज़ के 327वें पृष्ठ पर यह प्रावधान दर्ज है कि अमेरिका से दूसरे देशों में पैसे भेजने पर 5 प्रतिशत ट्रांसफर टैक्स वसूला जाएगा।

कितने लोगों पर पड़ेगा असर?

भारत से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि यह फैसला लाखों लोगों को प्रभावित कर सकता है:

  • करीब 45 लाख भारतीय इस समय अमेरिका में रहते हैं।

  • इनमें से लगभग 32 लाख भारतीय मूल के हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग अपने घर भारत में नियमित रूप से पैसे भेजते हैं।

  • RBI की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023-24 में 32 अरब डॉलर की राशि अमेरिका से भारत भेजी गई।

टैक्स कहां और कैसे कटेगा?

  • यह टैक्स उस स्थान पर लगेगा जहां से पैसा भेजा जा रहा है यानी अमेरिका में ही टैक्स काटा जाएगा।

  • बिल में न्यूनतम राशि की कोई सीमा तय नहीं की गई है, यानी थोड़ी-सी राशि भेजने पर भी यह टैक्स लागू होगा।

क्यों है यह चिंता की बात?

  • जो भारतीय अमेरिका में काम करके परिवार की मदद करते हैं, उनकी कमाई पर सीधा असर पड़ेगा।

  • छोटे-छोटे मनी ट्रांसफर करने वालों पर भी अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

  • बिल के पास होते ही, भारत जैसे देशों को मिलने वाले रेमिटेंस में गिरावट का खतरा बढ़ सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!