Edited By Parveen Kumar,Updated: 25 May, 2023 06:58 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों को जवाब दिया है।
नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है। अमित शाह ने असम पहुंचकर कहा कि कांग्रेस का नजरिया सही नहीं है। पीएम मोदी देश को नया संसद भवन देने के काम कर रहे हैं और कांग्रेस और उनके साथी राष्ट्रपति का नाम लेकर ओछी राजनीति कर रहे है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ चलने वालों से कहना चाहता कि उनके साथ चलोगे तो उनके जैसे बन जाओगे। देश की जनता ने दो तिह तिहाई बहुमत से नरेंद्र मोदी को चुनकर प्रधानमंत्री बनाया, देश कांग्रेस पर निर्भर नहीं होगा।
अमित शाह ने दावा है कि पीएम मोदी 2024 में 300 सीट पर जीत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। शाह राज्य में हिमंत बिश्व शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर तीन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए असम के एक दिवसीय दौरे पर हैं।