Edited By Rohini Oberoi,Updated: 23 Jun, 2025 10:27 AM

महाराष्ट्र के अमरावती शहर में कुछ कैफे अश्लील गतिविधियों का गढ़ बनते जा रहे थे जिसका चौंकाने वाला खुलासा पुलिस की छापेमारी में हुआ है। इन कैफे में युवक और युवतियों को साथ बैठने के लिए निजी केबिन उपलब्ध कराए जा रहे थे और इसके बदले कैफे संचालक उनसे...
नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के अमरावती शहर में कुछ कैफे अश्लील गतिविधियों का गढ़ बनते जा रहे थे जिसका चौंकाने वाला खुलासा पुलिस की छापेमारी में हुआ है। इन कैफे में युवक और युवतियों को साथ बैठने के लिए निजी केबिन उपलब्ध कराए जा रहे थे और इसके बदले कैफे संचालक उनसे प्रति घंटे ₹200 तक वसूलते थे। ऐसे ही एक कैफे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 13 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। इस घटना ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है।
कैफे में घंटों तक बिना रोक-टोक रहते थे जोड़े
हाल के वर्षों में देशभर में कैफे कल्चर तेज़ी से फैला है जहाँ युवा काम करने, मिलने-जुलने या वक़्त बिताने जाते हैं लेकिन अमरावती में कुछ कैफे इस आज़ादी का गलत फायदा उठा रहे थे। राजापेठ इलाके में चल रहे ऐसे ही कैफे पर दामिनी दस्ता ने छापा मारा जहाँ कई जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई लड़कियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: मानसून अगले 2 दिन में दिल्ली-पंजाब में देगा दस्तक! IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
जानकारी मिलते ही दामिनी स्क्वाड के पुलिस जवानों ने शहर के कई कैफे में छापेमारी की। इस कार्रवाई में 13 युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इन सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई और उचित कानूनी कार्रवाई के बाद युवतियों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया। छापेमारी में सामने आया कि इन कैफे में जोड़ों को बैठने के लिए घंटे के हिसाब से केबिन दिए जाते थे जिनका किराया प्रति घंटे ₹200 के आसपास था। इन केबिनों में घंटों तक जोड़े बिना रोक-टोक रहते थे और छापेमारी के समय ऐसी ही केबिनों में लाइटें बंद पाई गईं।
पुलिस और प्रशासन की कड़ी चेतावनी
इस घटना के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन अब इन कैफे संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। इस कार्रवाई के बाद से अमरावती के कैफे संचालकों में खलबली मची हुई है। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की अश्लील गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी कैफे या अन्य प्रतिष्ठान ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसमें लाइसेंस रद्द करने जैसी कार्रवाई भी शामिल हो सकती है। यह कार्रवाई शहर में एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।