खाना सर्व करने को लेकर हुई बहस, कैफे मालिक ने वेटर पर चाकू से किया हमला

Edited By Updated: 18 Sep, 2023 10:39 PM

argument over serving food cafe owner attacks waiter with knife

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक कैफे के मालिक और 19 वर्षीय बैरा (वेटर) के बीच बहस हो गई, जिसके बाद कथित तौर पर उसकी पिटाई की गई और उसे चाकू घोंप दिया

नेशनल डेस्कः दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक कैफे के मालिक और 19 वर्षीय बैरा (वेटर) के बीच बहस हो गई, जिसके बाद कथित तौर पर उसकी पिटाई की गई और उसे चाकू घोंप दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,''सत्य निकेतन के एक कैफे में दो युवकों के बीच विवाद हुआ था। बाद में, एसजे अस्पताल से एक मेडिको-लीगल केस(एमएलसी) की सूचना मिली। पुलिस दल ने सागरपुर के रहने वाले घायल आशीष का बयान दर्ज कर लिया है।''

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कैफे में बैरा का काम करता है। अधिकारी ने बताया,''आशीष और उसके सहकर्मी गुड्डू के बीच, सोमवार को भोजन परोसने को लेकर लड़ाई हो गई।'' पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कैफे के मालिक कुणाल ने गुड्डू का पक्ष लिया और आशीष की पिटाई की तथा उसकी दायीं जांघ में चाकू घोंप दिया। अधिकारी ने कहा,"एक लिखित शिकायत के बाद, भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 324 (खतरनाक हथियारों से जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।" पुलिस ने बताया कि पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!