Edited By Mehak,Updated: 28 Jun, 2025 12:52 PM

राज्य साइबर सेल ने इंदौर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 वर्षीय ऑटो चालक इरशाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी इरशाद इंदौर के खजराना इलाके का निवासी है और स्कूल ऑटो चलाने का काम करता है। उस पर आरोप है कि वह...
नेशनल डेस्क : राज्य साइबर सेल ने इंदौर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 वर्षीय ऑटो चालक इरशाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी इरशाद इंदौर के खजराना इलाके का निवासी है और स्कूल ऑटो चलाने का काम करता है। उस पर आरोप है कि वह वॉट्सएप पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो खासकर नाबालिग बच्चों से संबंधित कंटेंट डाउनलोड कर विभिन्न ग्रुप्स में शेयर कर रहा था।
अमेरिका से आई थी शिकायत
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब अमेरिका की कंपनी वॉट्सएप इंक (WhatsApp Inc.) ने भारत सरकार की साइबर टिपलाइन को एक शिकायत भेजी। शिकायत में बताया गया कि एक भारतीय नंबर से लगातार चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा कंटेंट डाउनलोड और शेयर किया जा रहा है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय की साइबर यूनिट ने इस जानकारी को आगे बढ़ाते हुए इसे इंदौर की राज्य साइबर सेल को भेजा। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।
पुलिस ने की निगरानी, फिर हुई गिरफ्तारी
राज्य साइबर सेल ने इस मामले में तकनीकी जांच शुरू की और वॉट्सएप से मिली जानकारी के आधार पर इरशाद की पहचान की। जांच में यह भी सामने आया कि इरशाद कई वॉट्सएप ग्रुप्स में अश्लील वीडियो शेयर कर रहा था। उस पर कई दिनों से डिजिटल निगरानी रखी जा रही थी। प्रमाण मिलते ही पुलिस ने खजराना क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।
मोबाइल किया गया था फॉर्मेट, डिलीट फाइल्स की हो रही रिकवरी
गिरफ्तारी से पहले आरोपी इरशाद ने अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया था, जिससे वह सबूत मिटा सके। हालांकि, साइबर टीम अब फोन से डिलीट की गई फाइल्स को रिकवर करने की कोशिश कर रही है, ताकि इस केस में और भी जानकारी जुटाई जा सके।
पुलिस कर रही आगे की जांच
राज्य साइबर सेल की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इरशाद अकेले इस काम में शामिल था या उसके साथ और लोग भी जुड़े थे। इसके अलावा, जांच में यह भी देखा जा रहा है कि किन-किन ग्रुप्स में यह कंटेंट शेयर किया गया और कितने लोगों तक यह पहुंचा।