Edited By Radhika,Updated: 03 Jun, 2025 03:31 PM

आज यानि की 3 जून की शाम को IPL 2025 का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। RCB के IPL 2025 के फाइनल में धमाकेदार एंट्री करते ही पूरे बेंगलुरु शहर में जश्न का माहौल बन गया है। इस खुशी के मौके पर फैंस का उत्साह दोगुना करने के लिए महालक्ष्मी लेआउट स्थित एक...
नेशनल डेस्क: आज यानि की 3 जून की शाम को IPL 2025 का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। RCB के IPL 2025 के फाइनल में धमाकेदार एंट्री करते ही पूरे बेंगलुरु शहर में जश्न का माहौल बन गया है। इस खुशी के मौके पर फैंस का उत्साह दोगुना करने के लिए महालक्ष्मी लेआउट स्थित एक चाट स्टॉल ने एक अनोखी पेशकश की है।
यह ऑफर 3 जून से 4 जून तक शाम 5 बजे से अवेलेबल होगा। इस दौरान चाट स्टॉल अपने ग्राहकों को मुफ्त मसाला पुरी, पानी पुरी और भेल पुरी परोसना शुरू कर देगा। स्टॉल के बाहर लगे बैनर पर स्पष्ट रूप से लिखा है: “मसाला पुरी, पानी पुरी, भेल पुरी... फ्री!”
RCB के लंबे इंतजार के बाद फाइनल में पहुंचने से फैंस का जोश इस वक्त सातवें आसमान पर है। यह मुफ्त नाश्ते की पेशकश इस खुशी में चार चांद लगाने का काम करेगी, जिससे शहर में उत्सव का माहौल और भी खुशनुमा हो गया है। RCB के समर्थक अब अपनी टीम को खिताब जीतते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।