चीन में जिनपिंग की तानाशाही के खिलाफ बगावत ! ‘लोकतंत्र व आजादी के बैनरों’ से दहली बीजिंग की सड़कें

Edited By Updated: 30 Oct, 2025 09:12 PM

banners in china demand democratic reforms and end to ccp monopoly china

बीजिंग के सानलितुन इलाके में लगाए गए लोकतंत्र समर्थक बैनरों ने चीन में दुर्लभ सार्वजनिक विद्रोह का संकेत दिया। बैनरों में CCP को “दुष्ट पंथ” कहा गया और स्वतंत्र चुनावों की मांग की गई। पुलिस ने बैनर हटाए, प्रदर्शनकारी हिरासत में है। घटना ने पेंग लीफा...

Bejing: चीन की राजधानी बीजिंग के सानलितुन इलाके में एक दुर्लभ और साहसिक विरोध प्रदर्शन ने सभी को चौंका दिया। यहां दो बड़े सफेद बैनर खुलेआम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) की आलोचना करते हुए लोकतंत्र और बहुदलीय व्यवस्था की मांग करते दिखे। यह विरोध ठीक उस समय हुआ जब सीसीपी का चौथा पूर्ण अधिवेशन (Fourth Plenary Session) समाप्त हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, फायुल (Phayul) ने बताया कि बैनरों में से एक पर लिखा था “कम्युनिस्ट पार्टी एक अमानवीय, दुष्ट पंथ है जो चीन को अंतहीन पीड़ा दे रही है।” दूसरे बैनर में लिखा था “स्वतंत्रता, मानवता और क़ानून के शासन पर आधारित नए चीन का निर्माण करो।

 

नई राजनीतिक पार्टियों के गठन और स्वतंत्र चुनावों का अधिकार दो।”सुरक्षा बलों ने कुछ ही मिनटों में बैनर हटा दिए और प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। चीनी सरकारी मीडिया ने इस घटना को पूरी तरह नजरअंदाज किया, जैसा कि अक्सर शासन-विरोधी घटनाओं में होता है। यह प्रदर्शन चीन में बढ़ते “लोन वॉरियर्स” यानी अकेले विरोध करने वाले नागरिकों की परंपरा को आगे बढ़ाता है।

 

इसी तरह 2022 में पेंग लीफा (Peng Lifa) ने बीजिंग के सितोंग ब्रिज (Sitong Bridge) पर बैनर लगाकर “तानाशाही खत्म करो, स्वतंत्रता दो” का नारा दिया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और वे अब तक लापता हैं।2024 में हुनान प्रांत में भी एक प्रदर्शनकारी फांग यीरोन्ग (Fang Yirong) ने शी जिनपिंग को “तानाशाह” कहा और लोकतंत्र की मांग की थी  उसके बाद वह भी गायब हो गया। ये छोटे लेकिन साहसिक कदम चीन के भीतर बढ़ते असंतोष की झलक देते हैं। जहां विरोध का मतलब जेल या गायब हो जाना है, वहीं कुछ शब्दों वाला एक बैनर भी अब विद्रोह का प्रतीक बन गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!