Edited By Radhika,Updated: 21 Jun, 2025 05:53 PM

जट एयरलाइन इंडिगो की गुवाहाटी से चेन्नई जाने वाली एक फ्लाइट की आपात लैंडिंग करवाई गई है। पायलट ने उड़ान के दौरान 'मेडे' (Mayday) का ऐलान किया, जिसके बाद विमान को तुरंत बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतारा गया।
नेशनल डेस्क: बजट एयरलाइन इंडिगो की गुवाहाटी से चेन्नई जाने वाली एक फ्लाइट की आपात लैंडिंग करवाई गई है। पायलट ने उड़ान के दौरान 'मेडे' (Mayday) का ऐलान किया, जिसके बाद विमान को तुरंत बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतारा गया।
Aviation Security को लेकर बढ़ीं चिंताएं-
यह घटना अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर उड़ान के दुर्घटनाग्रस्त होने के ठीक एक सप्ताह बाद हुई है। इस घटना के बाद से aviation security को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
ये भी पढ़ें- http://DGCA का एयर इंडिया पर कड़ा एक्शन, तीन सीनियर अधिकारियों को हटाने के निर्देश किए जारी
शुरु हुई घटना की जांच-
इंडिगो के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण यह आपातकालीन लैंडिंग की गई। जानकारी के लिए बता दें कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। इस मामले में आगे की जांच शुरु कर दी गई है ताकि खराबी के सही कारणों का पता लगाया जा सके. इस घटना ने एक बार फिर विमानों की सुरक्षा जांच और रखरखाव के महत्व को उजागर किया है।