संबित पात्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ पेश की 400 पन्नों की 'चार्जशीट', लगाए गंभीर आरोप

Edited By Updated: 26 Sep, 2023 03:55 PM

bjp presents 400 page chargesheet against chhattisgarh govt

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार पर तीखा हमला करते हुए 'कटघरे में कांग्रेस' नाम से 400 पन्नों की आरोप डायरी (चार्जशीट) जारी की है। संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जैसा कि आप सभी...

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार पर तीखा हमला करते हुए 'कटघरे में कांग्रेस' नाम से 400 पन्नों की आरोप डायरी (चार्जशीट) जारी की है। संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 5 राज्यों में चुनाव है। हमेशा की तरह कांग्रेस झूठे वादों के ढोल पीट रही है। आज हम उन्हें आईना दिखाएंगे। मैं 400 पन्नों का यह आरोप बाइंडर लेकर जा रहा हूं। राहुल गांधी ने 316 वादे किए थे, जिन्हें कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में पूरा नहीं किया है।''

PunjabKesari

यह घोटालों की सरकार है

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने किसानों के लिए 6000 रुपए प्रति वर्ष पाने की योजना शुरू की, जो 'किसान सम्मान निधि योजना' है। छत्तीसगढ़ से लाखों किसानों का पंजीकरण हुआ है लेकिन उनका सत्यापन राज्य सरकार द्वारा नहीं किया गया है। लाखों किसान आज इस योजना से वंचित हैं। मोदी देना चाहते हैं और किसान लेना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस सुनिश्चित करती है कि पैसा उन तक न पहुंचे। यह घोटालों की सरकार है।'' पात्रा ने आगे कोविड के दौरान एकत्र किए गए सेस का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत हुए घोटालों का जिक्र किया। पात्रा ने कहा, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत करोड़ों रुपए के घोटाले हुए हैं। राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है। सीओवीआईडी ​​के दौरान एकत्र किया गया उपकर कहां है? छत्तीसगढ़ में सरकार कांग्रेस के तहत कई बलात्कार मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।"

PunjabKesari

कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है

उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि कोविड महामारी के दौरान एकत्र किया गया उपकर कहां है? छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तहत कई बलात्कार के मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत खनन माफिया और अपराधियों को खुली छूट दी गई है।" बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जनता तक नहीं पहुंच पाने वाली केंद्रीय योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ''पीएम आवास योजना के संबंध में बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि 16 लाख निवासी ऐसे हैं जिन्हें 'थगेश सरकार' ने इस योजना से वंचित कर दिया है। कांग्रेस नक्सलियों के साथ मिलकर काम कर रही है।'' 

PunjabKesari

उन्होंने लोगों को धोखा दिया

संबित पात्रा ने कहा, ''आपको याद है कि मोदी ने नक्सलियों को खत्म करने के लिए क्या काम किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं को अवरुद्ध कर दिया। कांग्रेस धर्मांतरण विरोधी कानून के खिलाफ खड़ी थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को धोखा दिया है। भाजपा द्वारा लाए गए धर्मांतरण विरोधी कानून का उद्देश्य समाज को नष्ट करना नहीं था, इसका उद्देश्य हमारे आदिवासी लोगों की संस्कृति, उनके विचार, उनके मूल्य को संरक्षित करना था।''


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!