Edited By Rahul Rana,Updated: 18 Jun, 2025 02:23 PM

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपनी 5G सेवा की तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब इस सर्विस के नाम की भी आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपनी 5G सेवा का नाम "Q-5G" यानी Quantum 5G रखा है।
नेशनल डेस्क : सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपनी 5G सेवा की तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब इस सर्विस के नाम की भी आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपनी 5G सेवा का नाम "Q-5G" यानी Quantum 5G रखा है। यह नाम कंपनी ने जनता से सुझाव मांगने के बाद चुना है। BSNL ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए अपने यूजर्स को धन्यवाद बोलते हुए कहा – “आपने नाम दिया और हमने उसे रख लिया।”
क्या है Q-5G?
Q-5G BSNL की आने वाली 5G सेवा है, जो देशभर में लॉन्च की जाएगी। माना जा रहा है कि BSNL की यह नई सेवा निजी टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती बन सकती है, क्योंकि BSNL हमेशा से सस्ते प्लान्स और व्यापक कवरेज के लिए जाना जाता है।
1 लाख नए मोबाइल टावर लगाने की योजना
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री चन्द्रशेखर पेम्मासानी ने हाल ही में बताया कि BSNL अपनी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए दूसरे फेज में 1 लाख और नए 4G मोबाइल टावर लगाएगा। फिलहाल दूरसंचार विभाग (DoT) को BSNL की 4G सर्विस के अगले फेज को रोल आउट करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट से अप्रूवल मिलने का इंतजार है।
चंद्रशेयर पेम्मासानी ने कहा कि 1 लाख मोबाइल टावर को सफलतापूर्वक लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। हम पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट से अतिरिक्त 1 लाख नए 4G/5G मोबाइल टावर लगाए जाने के अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं। 1 लाख और नए मोबाइल टावर लगाए जाने के बाद दूरसंचार कंपनी के 4G मोबाइल टावर्स की संख्यां बढ़ जाएगी, जिसकी वजह से करोड़ों यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
यह भी पढ़े : Big News Toll Tax: 15 अगस्त से लागू होगा नया टोल सिस्टम – ₹3,000 में 200 ट्रिप्स फ्री, गडकरी ने किया बड़ा ऐलान
स्वदेशी तकनीक पर भरोसा
मई 2023 में बीएसएनएल ने एरिक्सन को टेलीकॉम इक्विपमेंट्स लगाने का कांट्रेक्ट दिया था। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और तेजस नेटवर्क को मोबाइल टावर लगाने का काम दिया था। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने नए 4G मोबाइल टावर के अगले 10 साल तक मेंटेनेंस के लिए 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के 1 लाख 4G/5G टावर लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 70 हजार से ज्यादा टावर लाइव हो गए हैं।