नीले ड्रम का खौफ: 20 साल बाद बदला पति-पत्नी का रिश्ता, तीन बेटियों सहित प्रेमी को सौंपा

Edited By Updated: 30 May, 2025 12:47 PM

bulandshahr husband handed over his wife and three daughters to her lover

मेरठ के चर्चित सौरभ-मुस्कान हत्याकांड में इस्तेमाल हुए नीले ड्रम का खौफ अब लोगों पर इस कदर हावी हो रहा है कि रिश्तों में दरारें और अजीबोगरीब फैसले सामने आ रहे हैं। बुलंदशहर से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की...

नेशनल डेस्क। मेरठ के चर्चित सौरभ-मुस्कान हत्याकांड में इस्तेमाल हुए नीले ड्रम का खौफ अब लोगों पर इस कदर हावी हो रहा है कि रिश्तों में दरारें और अजीबोगरीब फैसले सामने आ रहे हैं। बुलंदशहर से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की धमकी से डरकर उसे उसके प्रेमी के हवाले कर दिया। यही नहीं पति ने थाने में पुलिस के सामने सहमति पत्र सौंपकर पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा भी कर दिया।

भतीजा निकला प्रेमी 

यह घटना थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के एक गाँव की है। यहाँ एक युवक की पत्नी का पड़ोस में ही रहने वाले अपने ही भतीजे से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच लंबे समय से नज़दीकियाँ थीं। कुछ दिन पहले पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया जिसके बाद घर में ज़ोरदार झगड़ा हुआ।

पति का आरोप है कि जब उसने अपनी पत्नी के इस संबंध का विरोध किया तो पत्नी ने उसे नीले ड्रम वाली खौफनाक धमकी दे डाली। पत्नी ने कथित तौर पर कहा, अगर ज़्यादा बोले तो तुझे भी नीले ड्रम में डाल दूँगी। तेरे घरवालों को भी नहीं छोड़ूँगी। इस धमकी ने पति और उसके परिवार को गहरे डर में डाल दिया।

 

यह भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान- 'पहलगाम में आतंकियों ने नहीं, मुसलमानों ने हिन्दुओं को...'

 

डर के साये में लिया बड़ा फैसला

पत्नी की धमकी से भयभीत पति बुधवार को अहमदगढ़ थाने पहुँचा। उसके साथ उसकी पत्नी और उनकी तीन बेटियाँ भी थीं। थाने में पति ने पुलिस के सामने ही अपनी पत्नी और भतीजे (प्रेमी) के सिर पर हाथ रखकर दोनों को साथ रहने का आशीर्वाद दिया। साथ ही उसने पुलिस को एक लिखित सहमति पत्र भी सौंपा। इस पत्र में उसने स्पष्ट किया कि वह अपनी पत्नी को उसकी मर्ज़ी से उसके प्रेमी के साथ भेज रहा है।

पति का कहना है कि पत्नी की लगातार धमकियों और हिंसक रवैये के कारण वह और उसका पूरा परिवार दहशत में जी रहा था। ऐसे में खुद को और अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए उसने यह बड़ा और मुश्किल कदम उठाया है।

 

यह भी पढ़ें: खाटूश्याम जा रही रोडवेज की बस हुई हादसे का शिकार, 1 की मौत, मची चीख पुकार

 

महिला ने प्रेमी को माना जीवनसाथी, बच्चों पर भी दावा

महिला ने भी थाने में एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी बात स्पष्ट की। उसने लिखा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती बल्कि अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताना चाहती है। महिला ने यह भी साफ किया कि वह अपने तीनों बच्चों को भी साथ ले जाएगी और पति की किसी भी संपत्ति पर अब उसका कोई दावा नहीं रहेगा। उसने यह भी कहा कि वह अब प्रेमी को ही अपना पति मानती है और उसके साथ अपना शेष जीवन बिताना चाहती है। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के अनुसार महिला अपने इस फैसले पर अडिग थी और उसने अपने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी किए।

पुलिस ने किया शांतिभंग में चालान

पुलिस ने इस मामले में किसी तरह की आपराधिक धाराएं लागू नहीं कीं क्योंकि पति-पत्नी दोनों ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया था। हालांकि पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रेमी का शांतिभंग (धारा 151 CrPC) में चालान किया था। यह घटना समाज में बदलते रिश्तों और नीले ड्रम जैसे अपराधों से उपजे भय की एक अजीबोगरीब मिसाल पेश करती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!