Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 May, 2025 10:17 AM

बीती रात करीब 9:30 बजे झालावाड़ में सिटी फोरलेन पर जमुनिया के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। खाटू श्याम जी जा रही झालावाड़ डिपो की एक रोडवेज बस ओवरटेक करने की कोशिश में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में एक महिला की...
नेशनल डेस्क। बीती रात करीब 9:30 बजे झालावाड़ में सिटी फोरलेन पर जमुनिया के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। खाटू श्याम जी जा रही झालावाड़ डिपो की एक रोडवेज बस ओवरटेक करने की कोशिश में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 से 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक महिला की पहचान राम कन्या बाई (पत्नी छीतर लाल, निवासी सुकेत) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में मौसम ने फिर मारी पलटी, 70 KM की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
हादसे के वक्त बस में थे 20 यात्री
हादसे के समय बस में लगभग 20 यात्री सवार थे। बस चालक शंभूदयाल ने इस घटना के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सामने से आ रहा ट्रक का ड्राइवर नशे में था और साथ ही बस का ब्रेक भी फेल हो गया जिसके कारण यह भयानक हादसा हुआ। बस कंडक्टर राधेश्याम लोधा ने बताया कि वह उस समय यात्रियों के टिकट जांच रहे थे तभी एक जोरदार झटका लगा और उसके बाद उन्हें आगे का कुछ भी याद नहीं।
यह भी पढ़ें: कुदरत का कहर: खैबर पख्तूनख्वा में बारिश-आंधी ने ली 8 की जान, 21 घायल
टक्कर इतनी भीषण कि उड़ गए बस के परखच्चे
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए। खासकर बस का केबिन और कंडक्टर वाली साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिससे उस तरफ बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और ड्राइविंग के दौरान सतर्कता के महत्व को रेखांकित करती है।