Edited By Sahil Kumar,Updated: 02 Oct, 2025 08:25 PM

नई कार खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कई बार डाउन पेमेंट की भारी रकम इस सपने को हकीकत बनने से रोक देती है। कई ग्राहक सिर्फ इसलिए अपनी कार खरीदने की योजना को टाल देते हैं क्योंकि उनके पास अग्रिम भुगतान करने के लिए पर्याप्त राशि नहीं होती।...
नेशनल डेस्कः नई कार खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कई बार डाउन पेमेंट की भारी रकम इस सपने को हकीकत बनने से रोक देती है। कई ग्राहक सिर्फ इसलिए अपनी कार खरीदने की योजना को टाल देते हैं क्योंकि उनके पास अग्रिम भुगतान करने के लिए पर्याप्त राशि नहीं होती। लेकिन अब जीरो डाउन पेमेंट स्कीम के जरिए यह सपना आसानी से पूरा हो सकता है।
क्या है जीरो डाउन पेमेंट स्कीम?
जीरो डाउन पेमेंट स्कीम के तहत कार खरीदते समय ग्राहक को कोई डाउन पेमेंट करने की जरूरत नहीं होती। यानी कार की पूरी ऑन-रोड कीमत बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा फाइनेंस कर दी जाती है। इसके बाद ग्राहक मासिक किस्तों (EMI) के जरिए लोन चुकाता है। इस प्रक्रिया में गाड़ी खरीदते समय आपकी जेब से एक भी रुपया नहीं जाता।
कैसे मिलता है जीरो डाउन पेमेंट कार लोन?
कई बैंक और वित्तीय संस्थाएं अपने पुराने ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड कार लोन के रूप में जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा देते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपकी आय स्थिर है, तो इस स्कीम का लाभ उठाना और भी आसान हो जाता है। यह लोन सामान्यतः 7 साल तक की अवधि के लिए दिया जाता है। हालांकि, बैंक कुछ मामलों में प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस भी लेते हैं।
ब्याज दर 9% से 10%
जहां सामान्य कार लोन पर ब्याज दर लगभग 8.75% से 9% होती है, वहीं जीरो डाउन पेमेंट लोन पर यह दर 9% से 10% तक हो सकती है। इस लोन में आमतौर पर कार की एक्स-शोरूम कीमत, रजिस्ट्रेशन चार्ज, रोड टैक्स और इंश्योरेंस कवर होता है। हालांकि, अगर आप एक्सेसरीज़ लगवाते हैं, तो उसका खर्च आपको खुद उठाना पड़ता है।
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- आय संबंधी दस्तावेज (सैलरी स्लिप या ITR)
- पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- कुछ मामलों में गारंटर की जानकारी भी
कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं यह सुविधा?
- SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)
- HDFC Bank
- Axis Bank
- बजाज फाइनेंस
किनके लिए फायदेमंद है ये स्कीम?
- जिनके पास डाउन पेमेंट के लिए रकम नहीं है
- जो अपनी बचत खर्च किए बिना कार खरीदना चाहते हैं
- जो खरीदारी की प्रक्रिया को सरल और तनावमुक्त बनाना चाहते हैं
यह सुविधा नई और सेकंड हैंड, दोनों प्रकार की कारों के लिए उपलब्ध हो सकती है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें और पात्रता मानदंड पूरे करना जरूरी है।