कब तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा हाईवे का काम? केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी

Edited By Pardeep,Updated: 30 Mar, 2023 11:36 PM

by when will the mumbai goa highway work be completed gadkari gave information

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा और इसे आगामी जनवरी से आम नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा।

कोल्हापुर/रत्नागिरीः केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा और इसे आगामी जनवरी से आम नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा। गडकरी ने आज रत्नागिरी के एमआईडीसी में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग का काम पूरा होने में देरी के लिए खेद व्यक्त किया।

इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री उदय सामंत के साथ राजमार्ग के रुके हुए कार्यों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को वर्ष 2011 में 15 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृत राशि के साथ मंजूरी प्रदान की गई थी, लेकिन वास्तव में इसका कार्य पांच वर्षों के बाद 2016 में शुरू हुआ। 

उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कई कारणों से इसके काम में देरी हो रही थी लेकिन अब उम्मीद है कि इसमें तेजी आएगी और यह इस वर्ष दिसंबर में पूरा हो जाएगा। गडकरी ने विभिन्न लंबित कार्यों के लिए 220 करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि की घोषणा की और आशा व्यक्त किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग अगले वर्ष जनवरी में जनता के लिए खुल जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!