भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI का एक्शन, 45 लाख रुपए की रिश्वत लेते IRS अधिकारी गिरफ्तार

Edited By Updated: 02 Jun, 2025 06:05 AM

cbi action against corruption irs officer arrested taking bribe of rs 45 lakh

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यहां करदाता सेवा निदेशालय में तैनात...

नेशनल डेस्कः केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यहां करदाता सेवा निदेशालय में तैनात अतिरिक्त महानिदेशक अमित कुमार सिंघल ने ‘ला पिनोज पिज्जा' के मालिक सनम कपूर को जारी आयकर नोटिस का निपटारा करने के लिए कथित तौर पर कुल 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। 

उन्होंने बताया कि 25 लाख रुपये की पहली किस्त शनिवार को पंजाब के मोहाली में सिंघल के आवास पर पहुंचाई गई, जहां हर्ष कोटक नामक एक व्यवसायी ने अधिकारी की ओर से कथित तौर पर पैसे प्राप्त किए। कपूर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई की एक टीम ने परिसर में छापा मारा और कोटक को गिरफ्तार कर लिया। केंद्रीय एजेंसी की एक अन्य टीम ने 2007 बैच के आईआरएस अधिकारी सिंघल को उसी दिन दिल्ली में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। 

कपूर के वकील गगनदीप जम्मू के अनुसार, दोनों को चंडीगढ़ में एक विशेष मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वकील ने दावा किया कि कपूर ने 2017 में कोटक के साथ एक फ्रैंचाइज़ी समझौता किया था। जम्मू के अनुसार, व्यवसाय में विवाद के बाद, कपूर को कथित तौर पर छह गुना अधिक मूल्य पर हिस्सेदारी वापस खरीदने के लिए मजबूर किया गया था। वकील ने कहा कि विवाद के बाद, कपूर को कर और खाद्य सुरक्षा विभागों से नोटिस मिले। 

जम्मू ने बताया कि सिंघल ने कथित तौर पर कर मामले का निपटारा करने के लिए कपूर से 45 लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद कपूर को सीबीआई से संपर्क करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने जाल बिछाया और कोटक को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह सिंघल की ओर से मोहाली में स्थित अधिकारी के आवास पर कथित तौर पर रिश्वत ले रहा था। 

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "रिश्वत की मांग के साथ-साथ कपूर को कानूनी कार्रवाई किए जाने, भारी जुर्माना लगाने और अनुपालन न करने की स्थिति में उत्पीड़न की धमकी भी दी गई थी।" सिंघल को नयी दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने मामले के सिलसिले में दिल्ली, पंजाब और मुंबई में कई स्थानों पर छापे मारे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!