Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Nov, 2022 11:48 AM

दिल्ली में सोमवार को 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में ही रही।
नेशनल डेस्क: दिल्ली में सोमवार को 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में ही रही। दिल्ली में शनिवार के न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान सोमवार को रहा, जोकि उस दिन इस सर्दी का निचला स्तर था।
सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 9.10 पर 316 दर्ज किया गया। वायु में सुबह साढ़े 8 बजे आद्रर्ता 86 प्रतिशत थी। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस के साथ दिन के समय आसमान साफ रहेगा।