भारत में कोरोना फिर से सक्रिय: कुल केस पहुंचे 4302, केंद्र ने अस्पतालों में मॉक ड्रिल के दिए निर्देश

Edited By Updated: 04 Jun, 2025 11:19 AM

corona is active again in india total cases reached 4302 center

कोरोना की यह नई लहर भले ही पिछले प्रकोप जितनी भयावह न हो, लेकिन इसकी अनदेखी करना भारी पड़ सकता है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हैं, लेकिन जन सहयोग के बिना इस संक्रमण को रोका नहीं जा सकता। कोरोना से जुड़ी हर अपडेट के लिए सतर्क रहें और नियमों का...

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से चिंता का कारण बनता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल केस अब 4302 तक पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बढ़ते संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराने के निर्देश जारी किए हैं, जिससे आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जा सके।

राज्यवार स्थिति: कहां कितने मामले

  • गुजरात, रायपुर, पश्चिम बंगाल, और हरियाणा जैसे राज्यों में नए मामले दर्ज किए गए हैं।
  • रायपुर में मंगलवार को 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में अब तक 10 एक्टिव केस हो चुके हैं।
  • हरियाणा में भी हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। यहां 16 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6 गुरुग्राम और 5 फरीदाबाद से हैं। राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।
  • महाराष्ट्र में सबसे तेज़ बढ़ोतरी देखी जा रही है। यहां 86 नए केस मिले हैं और अब यह राज्य केरल के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाला राज्य बन गया है।
     

राजनीतिक हस्तियां भी संक्रमित
कोरोना की यह नई लहर अब नेताओं को भी चपेट में ले रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि संक्रमण फिर से व्यापक रूप से फैल रहा है, और यह किसी को नहीं बख्श रहा।

अब तक की कुल मौतें
कोरोना से अब तक देश में 37 मौतें हो चुकी हैं। भले ही यह आंकड़ा पहले की लहरों की तुलना में कम हो, लेकिन यह इस बात का संकेत है कि वायरस अभी भी खतरनाक है, और लापरवाही भारी पड़ सकती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तैयारी
देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मॉक ड्रिल के जरिए तैयारियों की समीक्षा करने को कहा है। इसमें विशेष रूप से अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सप्लाई, ICU की स्थिति, और स्वास्थ्यकर्मियों की तत्परता को परखा जा रहा है। यह मॉक ड्रिल संभावित संकट से निपटने के लिए एक पूर्व तैयारी मानी जा रही है।

लोगों से अपील: सतर्क रहें, सावधानी बरतें
विशेषज्ञों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना को हल्के में न लें।

  • भीड़भाड़ से बचें
  • मास्क पहनें
  • हाथों की सफाई बनाए रखें
  • यदि लक्षण दिखें तो तुरंत जांच करवाएं

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!