Edited By Radhika,Updated: 30 May, 2025 01:46 PM

नोएडा में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेज़ी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में जिले में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की कुल संख्या बढ़कर 43 हो गई है।
नेशनल डेस्क : नोएडा में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेज़ी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में जिले में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की कुल संख्या बढ़कर 43 हो गई है। नए मामलों के साथ, अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें भी निगरानी में रखा जा रहा है। जिले में टेस्टिंग और ट्रेसिंग को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।