संदिग्ध हालात में दंपती ने खाया जहर, डॉक्टर ने पत्नी को घोषित किया डेड, जानें पूरा मामला

Edited By Pardeep,Updated: 13 Nov, 2024 01:00 AM

couple consumed poison under suspicious circumstances doctor declared wife dead

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक दंपति ने जहर खा लिया जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी की मौत हो गई और पति का उपचार जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक दंपति ने जहर खा लिया जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी की मौत हो गई और पति का उपचार जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि, युवक ने अपने माता-पिता पर जहर देने का आरोप लगाया है। 

पुलिस के अनुसार, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के राजापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मोहम्मद आजाद (26) और इसकी पत्नी शबनम बानो (23) ने मंगलवार शाम जहर खा लिया। ग्रामीण दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने शबनम को मृत घोषित कर दिया। मोहम्मद आजाद का इलाज किया जा रहा है। मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ एस.के. गोयल ने बताया कि महिला के शव को शवगृह में रखकर पुलिस को सूचना दी गई है। पति का इलाज चल रहा है। 

गोसाईगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि एक विवाद के बाद दोनों ने जहर खा लिया जिसमें महिला की मौत हो गयी और उसके पति का इलाज जारी है। एसएचओ ने बताया कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अस्पताल में भर्ती मोहम्मद आजाद ने आरोप लगाया कि उनके पिता मोहम्मद मोबीन और मा कनीजा महबूब ने उनकी पत्नी को जहर खिलाकर मार डाला और हमें भी जहर दिया है। उन्होंने कई दिन से घरेलू कलह जारी रहने का भी दावा किया। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!