Covid Update: 24 घंटे में 685 लोगों की... तेजी से बढ़ रह मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया अलर्ट

Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Jun, 2025 01:00 AM

covid update 685 people tested positive in 24 hours

देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से धीरे-धीरे फैल रहा है। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में नए केस बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से धीरे-धीरे फैल रहा है। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में नए केस बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आइए जानते हैं क्या है ताज़ा स्थिति:

24 घंटे में 81 नए मरीज

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 81 नए मरीज मिले हैं और एक महिला की मौत हुई है। महिला को पेट की बीमारी के इलाज के लिए भर्ती किया गया था, लेकिन बाद में जांच में कोरोना भी निकला। दिल्ली में फिलहाल 375 एक्टिव केस हैं।

देशभर में 685 नए केस, 4 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में 685 नए केस सामने आए हैं और 4 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,395 हो गई है।

टेस्टिंग कम, लेकिन मामले बढ़ रहे

जानकारों का कहना है कि देश के कई हिस्सों में कोरोना की टेस्टिंग कम हो रही है। अगर टेस्ट ज्यादा होंगे, तो असल मामलों की संख्या और बढ़ सकती है।

महाराष्ट्र में 68 नए केस, अलर्ट जारी

महाराष्ट्र में 68 नए मरीज मिले हैं। वहां 485 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों को ICU बेड, ऑक्सीजन और जरूरी चीजें तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। लोगों को मास्क पहनने और हाथ धोने की सलाह दी गई है।

केरल सबसे आगे, कर्नाटक ने की अपील

केरल में 189 नए मरीज मिले हैं और 1,336 एक्टिव केस हैं, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। कर्नाटक सरकार ने लोगों से स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

अधिकांश मरीजों में हल्के लक्षण

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ज्यादातर मरीजों को हल्के लक्षण हैं और अस्पतालों में इलाज की पूरी व्यवस्था है। अब तक 1,435 लोग ठीक हो चुके हैं।

सावधानी जरूरी, लापरवाही न करें

हालांकि हालात पहले जैसे गंभीर नहीं हैं, फिर भी विशेषज्ञों ने चेताया है कि अगर लापरवाही की गई तो स्थिति बिगड़ सकती है। मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें और हाथ धोते रहें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!