Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Jun, 2025 01:56 PM

हानिया आमिर (Haniya Aamir) पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। हाल ही में वह पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ आने वाली फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं हानिया आमिर, जिसके साथ फिल्म करके मुश्किल...
नेशनल डेस्क: हानिया आमिर (Haniya Aamir) पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। हाल ही में वह पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ आने वाली फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं हानिया आमिर, जिसके साथ फिल्म करके मुश्किल में फंसे दिलजीत दोसांझ...

बता दें कि हानिया आमिर का जन्म 12 फरवरी 1997 को रावलपिंडी, पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने 2016 में फिल्म जनान से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और बाद में ‘तितली’, ‘इश्किया’, ‘मुझे प्यार हुआ था’ और ‘मेरे हमसफर’ जैसे चर्चित पाकिस्तानी धारावाहिकों में अभिनय किया। 2024 में उनका शो कभी मैं कभी तुम भी काफी चर्चित रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हानिया पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं।

हानिया आमिर पहले भी भारत में अपनी लोकप्रियता बना चुकी थीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में वह तब आई जब भारतीय रैपर बादशाह ने उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं। जिसके बाद दोनों के अफेयर की अफवाहें ज़ोर पकड़ने लगीं। हालांकि, दोनों ने इन्हें केवल दोस्ती बताया और किसी भी रिश्ते की बात से इनकार किया।

वहीं, अब सरदार जी 3 के ट्रेलर में उनकी मौजूदगी को लेकर विवाद छिड़ गया है, क्योंकि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर लंबे समय से प्रतिबंध लगा हुआ है। खासकर हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह मुद्दा और भी संवेदनशील बन गया है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिलजीत दोसांझ को निशाने पर लेते हुए उन्हें “गद्दार”, “खालिस्तानी” और “देशद्रोही” तक कह डाला। इस विवाद को बढ़ता देख सरदार जी 3 के निर्माताओं ने स्पष्ट किया है कि फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा।