हवाई यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, 15 जून से 3 महीने तक बंद रहेगा रनवे, रोज 114 उड़ानें रहेंगी रद्द

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Jun, 2025 11:28 AM

delhi airport runway to be closed for 3 months from june 15

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे आरडब्ल्यू 10/28 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक उन्नयन कार्य के लिए बंद रहेगा। हवाई अड्डे पर रोज़ाना लगभग 1,450 उड़ानों की आवाजाही होती है जिनमें से 7.5 फीसद यानी करीब 114 उड़ानें प्रतिदिन रद्द...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे आरडब्ल्यू 10/28 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक उन्नयन कार्य के लिए बंद रहेगा। हवाई अड्डे पर रोज़ाना लगभग 1,450 उड़ानों की आवाजाही होती है जिनमें से 7.5 फीसद यानी करीब 114 उड़ानें प्रतिदिन रद्द रहेंगी। इस रनवे पर कैट III इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लगाया जा रहा है ताकि घने कोहरे के दौरान भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग हो सके। भीड़भाड़ के कारण मई में यह काम टला था अब मॉनसून से पहले इसे पूरा करने का निर्णय लिया गया है।

बाकी रनवे और टर्मिनल

दिल्ली एयरपोर्ट के पास कुल चार रनवे हैं—09/27, 11R/29L, 11L/29R और 10/28। यात्रियों की सुविधा के लिए टी1 और टी3 टर्मिनल चालू रहेंगे जबकि टी2 में मरम्मत चल रही है। एयरपोर्ट 운영कर्ता डायल ने भरोसा दिलाया है कि बची हुई उड़ानों की टाइमिंग समायोजित कर भीड़ कम की जाएगी।

यात्रियों के लिए सलाह

यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि यह उन्नयन भविष्य में कोहरे और कम दृश्यता के दिनों में यात्रा को सुरक्षित और समयबद्ध बनाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!