बढ़ती ठंग के बीच दिल्ली की हवा हुई जहरीली... लोगों की चिंता बढ़ी

Edited By Updated: 12 Dec, 2022 11:10 AM

delhi s air became poisonous amid increasing cold people s concern increased

दिल्ली में एक बार फिर से हवा जहरीली होती जा रही है। राज्य में बढ़ता प्रदूषण एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ाने लगा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 301 यानी...

नेशनल डेस्क:  दिल्ली में एक बार फिर से हवा जहरीली होती जा रही है। राज्य में बढ़ता प्रदूषण एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ाने लगा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 301 यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है।

बता दें कि एक तरफ पूरे उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो गया तो वहीं दिल्ली में अब भी हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर ऐप’ के अनुसार, सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 238 दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

मौसम वैज्ञानिकों ने दिनभर आसमान मुख्यत: साफ रहने का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!