Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 May, 2025 10:31 AM

ग्रीस के क्रीट द्वीप के पास फिर से धरती कांपी है। देर रात आए तेज भूकंप ने लोगों की नींद उड़ा दी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता वाले इस झटके का केंद्र कासोस द्वीप के पास...
इंटरनेशनल डेस्क: ग्रीस के क्रीट द्वीप के पास फिर से धरती कांपी है। देर रात आए तेज भूकंप ने लोगों की नींद उड़ा दी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता वाले इस झटके का केंद्र कासोस द्वीप के पास रहा। झटकों के बाद पूरे ग्रीस में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले 14 मई को भी 6.3 तीव्रता का भूकंप इसी क्षेत्र में आया था।
स्थानीय समयानुसार यह भूकंप रात 1:51 बजे कासोस द्वीप के नज़दीक आया,। भूकंप के झटके पूरे क्रीट द्वीप और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे और यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) दोनों ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि इस झटके के बाद सुनामी की संभावना को लेकर भी आकलन शुरू कर दिया गया है।
बीते हफ्ते भी इसी क्षेत्र में 6.3 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया था, जिसके बाद दक्षिणी तटीय इलाकों में सुनामी अलर्ट जारी किया गया था। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप की लगातार आ रही श्रृंखला ने स्थानीय प्रशासन और नागरिकों की चिंता जरूर बढ़ा दी है।