Edited By Archna Sethi,Updated: 06 Feb, 2023 06:48 PM

उकलाना हलके की आठ सडक़ों का होगा विस्तार
चंडीगढ़, 6 फरवरी- (अर्चना सेठी) हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उकलाना हलके की 8 सडक़ों के विस्तार व मजबूतीकरण कार्य को मंजूरी दी गई है। इससे उकलाना हलके के कई गांवों के लोगों को फायदा होगा।
धानक ने कहा कि उकलाना हलके के लोगों द्वारा इन सडक़ों की चौड़ाई 12 फुट से बढ़ाकर 18 फुट करने व मजबूतीकरण की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की मांग पर अब विस्तार व मजबूतीकरण के बाद उपरोक्त सडक़ों की चौड़ाई 18 फुट हो जाएगी। इन सडक़ों के साथ जुड़े कई गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त सडक़ों के विस्तार व मजबूतीकरण को प्रशासनिक अनुमति दी जा चुकी है तथा निर्माण कार्य के लिए टेंडर लगा दिए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही उपरोक्त सडक़ों के विस्तार व मजबूतीकरण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे वाले 5 करम या इससे ज्यादा चौड़े रास्तों पर पक्की सडक बनाने जा रही है ताकि आमजन को आने जाने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि सडक़ें विकास की धूरी होती हैं और सडक़ों के बनने से एक और जहां किसान को खेत खलिहान से अपनी फसल को अनाज मंडी तक लाने में सुविधा मिलेगी, वहीं आमजन को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी।