मूर्तियां, स्तंभ, शिलाएं... अयोध्या में राम जन्मभूमि पर 50 फीट की खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष

Edited By Updated: 14 Sep, 2023 06:22 AM

emains of ancient temple found in 50 feet excavation at ram janmabhoomi

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो चुका है। फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में मंदिर में भगवान राम के मूर्ति की प्रतिष्ठा की...

नेशनल डेस्कः अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो चुका है। फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में मंदिर में भगवान राम के मूर्ति की प्रतिष्ठा की जाएगी। इन सबके बीच खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। इसमें अनेकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरें शेयर कीं।
PunjabKesari
महासचिव चंपत राय ने कहा, “अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर खोजे गए प्राचीन मंदिर के अवशेषों की कुछ और तस्वीरें साझा कर रहा हूँ।“ ये अवशेष इकट्ठा करके रखे गए हैं। चंपत राय अक्सर मंदिर निर्माण से जुड़ी फोटोज शेयर करते रहते हैं। फिलहाल, राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा होने के करीब है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब मंदिर निर्माण के समय खुदाई के दौरान मिली वस्तुओं की फोटो सामने आई है, जिसमें दर्जन भर से ज्यादा मूर्तियां, स्तंभ, शिलाएं आदि शामिल हैं। इन शिलाओं में देवी-देवताओं की कलाकृतियां उभरी हुई हैं। फोटो में मंदिरों में लगने वाले स्तंभ भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि है कि खुदाई के दौरान मिले इन अवशेषों को रामलला के भव्य मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा।
PunjabKesari
बता दें कि जब मंदिर बनना शुरू हुआ था तब करीब 40 से 50 फीट की खुदाई की गई थी। मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान ये सारी वस्तुएं मिली हैं, जो हिंदू पक्ष के दावे को और पुष्ट करती हैं। ASI के सर्वे में भी काफी सारी वस्तुएं मिली थीं। मंदिर-मस्जिद मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भी इनका संज्ञान लिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!