Edited By Parveen Kumar,Updated: 29 Jan, 2026 07:03 PM

देशभर के लाखों किसानों की निगाहें इस समय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की अगली किस्त पर टिकी हुई हैं। पिछली किस्त जारी होने के बाद से ही किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, ताकि नए कृषि सीजन से पहले उन्हें आर्थिक सहारा मिल सके।
नेशनल डेस्क: देशभर के लाखों किसानों की निगाहें इस समय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की अगली किस्त पर टिकी हुई हैं। पिछली किस्त जारी होने के बाद से ही किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, ताकि नए कृषि सीजन से पहले उन्हें आर्थिक सहारा मिल सके।
साल में 3 बार आएगी किस्त
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल कुल 6,000 रुपये की मदद दी जाती है। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जाती है।
- साल में 3 बार
- हर किस्त में 2,000 रुपये
- खेती से जुड़ी जरूरतों जैसे बीज, खाद, कृषि उपकरण आदि के लिए सहायता
फरवरी के इस हफ्ते मिलेंगे पैसे
अब तक इस योजना के अंतर्गत 21 किस्तें किसानों के खातों में भेजी जा चुकी हैं।
- 21वीं किस्त: 19 नवंबर 2025
- किस्तों का अंतर: लगभग 4 महीने
इस पैटर्न को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 22वीं किस्त फरवरी 2026 के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी की जा सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 8 फरवरी के आसपास राशि ट्रांसफर होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।
घर बैठे चेक कर सकते हैं स्टेटस
किसान बेहद आसान तरीके से अपनी किस्त की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in खोलें
- Farmers Corner सेक्शन में जाएं
- Know Your Status पर क्लिक करें
- आधार नंबर / मोबाइल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
- OTP वेरिफिकेशन पूरा करें
अगर किस्त खाते में नहीं आए तो क्या करें?
कई बार छोटी-छोटी तकनीकी वजहों से भुगतान अटक जाता है। आम समस्याएं ये हो सकती हैं-
- आधार और बैंक खाता लिंक न होना
- e-KYC अधूरी होना
- बैंक अकाउंट डिटेल में गलती
- राज्य स्तर पर वेरिफिकेशन पेंडिंग
किसानों के लिए सलाह
अगर आप PM-KISAN योजना के लाभार्थी हैं, तो समय रहते e-KYC पूरा करें और बैंक और आधार डिटेल अपडेट रखें। इसी के साथ नियमित रूप से स्टेटस चेक करते रहें।