पति ने खोला पत्नी का फोन तो देखते ही चकरा गया दिमाग, Boyfriend संग भेजी थी ऐसी ऐसी...

Edited By Updated: 18 Jun, 2025 03:25 PM

fear of honeymoon murder like meghalaya husband mysterious death

मेघालय की दिल दहला देने वाली हनीमून हत्या कांड की छाया अब पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में भी देखने को मिल रही है। यहां हावड़ा निवासी युवक शुभेंदु साहा की रहस्यमयी मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। दरअसल पति ने जब पत्नी का फोन खोला तो बॉयफ्रेंड संग...

नेशनल डेस्क। मेघालय की दिल दहला देने वाली हनीमून हत्या कांड की छाया अब पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में भी देखने को मिल रही है। यहां हावड़ा निवासी युवक शुभेंदु साहा की रहस्यमयी मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। दरअसल पति ने जब पत्नी का फोन खोला तो बॉयफ्रेंड संग उसकी अंतरंग तस्वीरें देखते ही उसका दिमाग चकरा गया। फिलहाल युवक की मौत को लेकर पत्नी और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए नादिया जिले के हरणघाटा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

अवैध संबंध और धमकी भरे संदेश बने विवाद की जड़

हावड़ा के शियालदांगा के रहने वाले शुभेंदु साहा की शादी नादिया की उमा देवी से हुई थी। शुभेंदु के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद भी उमा देवी का अपने पुराने प्रेमी से संबंध बना रहा। शुभेंदु के मोबाइल पर उमा देवी और उसके प्रेमी की कई अंतरंग तस्वीरें भेजी जाती थीं जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान रहते थे।

करीब दो महीने पहले पारिवारिक विवाद के बाद उमा देवी अपने मायके नादिया लौट गई थीं। शुभेंदु हर रविवार को अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने जाया करते थे। पिछले रविवार भी वे मिलने गए थे लेकिन सोमवार को उनके ससुराल से शुभेंदु के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दी गई।

परिवार का आरोप- पीट-पीटकर की गई हत्या, पत्नी का दावा- आत्महत्या

शुभेंदु के परिवार वालों का आरोप है कि उसे बुरी तरह पीट-पीटकर मारा गया है। उनके अनुसार मृत शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। वहीं पत्नी उमा देवी का दावा है कि शुभेंदु अक्सर उसे पीटते थे और उस दिन भी उन्होंने मारपीट की। इसके बाद शुभेंदु छत पर गए और वहीं आत्महत्या कर ली।

FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस 

शुभेंदु के परिजनों ने उमा देवी और उसके मायके पक्ष के कई सदस्यों के खिलाफ हरणघाटा थाने में हत्या की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। परिवार का यह भी गंभीर आरोप है कि उमा देवी का प्रेमी उन्हें फोन पर लगातार धमकियां दे रहा है और केस वापस न लेने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच शुरू कर दी है। पुलिस शुभेंदु की मौत के पीछे की असली वजह का पता लगाने में जुटी है जिसमें हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं की जांच की जा रही है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!