केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़, स्कूल-कॉलेज हुए बंद, इन चार जिलों में येलो अलर्ट जारी

Edited By Updated: 03 Oct, 2023 05:54 PM

flood due to heavy rains in some parts of kerala schools colleges closed

केरल के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के कारण राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ आ गई है, जिससे मंगलवार को वहां के शैक्षणिक संस्थान बंद करने पड़े।

नेशनल डेस्क: केरल के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के कारण राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ आ गई है, जिससे मंगलवार को वहां के शैक्षणिक संस्थान बंद करने पड़े। जिला प्रशासन ने कोट्टायम, वायकोम और चंगनास्सेरी तालुक में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है। इन जिलों में बाढ़ प्रभावित करीब 246 लोगों ने 17 राहत शिविरों में शरण ले रखी है।अधिकारियों ने कहा कि अलाप्पुझा में चेरथला और चेंगन्नूर तालुक में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है। इन संस्थानों में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। 

इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानमथिट्टा, अलाप्पुझा और कोट्टायम जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की है। विभाग ने दिन के समय में चार जिलों-तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानमथिट्टा और अलाप्पुझा जिलों के लिए "येलो अलर्ट" जारी किया है। आईएमडी छह से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश के पूर्वानुमान पर "येलो अलर्ट" जारी करता है।

तीन-चार दिन हो रही भारी बारिश 
राज्य में बीते तीन-चार दिन से भारी बारिश जारी है, जिससे कई स्थानों पर पेड़ों के उखड़ने, जलभराव और दीवारों के गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि, इस दौरान राज्य में किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। भारी बारिश से पूर्व में अलप्पुझा जिले के कुट्टनाड क्षेत्र के एक छोटे से गांव एडथुआ में सैकड़ों एकड़ में फैले धान के खेत जलमग्न हो गए थे। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लगातार बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!