Swiggy का बड़ा ऐलान! अब 99 रुपये का खाना ऑर्डर करने पर ये सुविधा मिलेगी बिल्कुल Free

Edited By Updated: 05 Jul, 2025 10:45 AM

free delivery food servic low budget food delivery on swiggy

देश के लाखों यूजर्स के लिए Swiggy ने एक खास पहल की है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने '99 Store' नाम से एक नया फीचर अपने ऐप में जोड़ा है। यह फीचर खासतौर पर Gen Z और बजट में रहने वाले यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। अब आप सिर्फ 99 रुपये में...

नेशनल डेस्क: देश के लाखों यूजर्स के लिए Swiggy ने एक खास पहल की है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने '99 Store' नाम से एक नया फीचर अपने ऐप में जोड़ा है। यह फीचर खासतौर पर Gen Z और बजट में रहने वाले यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। अब आप सिर्फ 99 रुपये में फेवरेट मील ऑर्डर कर सकते हैं और वह भी फ्री डिलीवरी के साथ।

क्या है Swiggy का 99 Store?

99 Store एक नया सेक्शन है जो Swiggy ऐप में मौजूद है। यहां पर आप सिंगल मील्स जैसे कि बर्गर, नूडल्स, बिरयानी, पिज्जा, रोल्स और मिठाई जैसे केक आदि सिर्फ 99 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। इस स्टोर का उद्देश्य उन लोगों को सस्ती और स्वादिष्ट खाने की सुविधा देना है जो कम बजट में भी बाहर का खाना खाना पसंद करते हैं।

किन शहरों में है ये सुविधा उपलब्ध?

Swiggy ने इस सर्विस को भारत के 175 से अधिक शहरों में लॉन्च किया है। मतलब अगर आप मेट्रो सिटी या टियर-2 टियर-3 शहर में रहते हैं तो भी आपको इसका फायदा मिल सकता है। ऐप में जाकर अपनी लोकेशन ऑन करें और चेक करें कि आपके शहर में यह सेवा उपलब्ध है या नहीं।

99 रुपये में क्या-क्या मिल सकता है?

99 Store में कई तरह के किफायती और स्वादिष्ट खाने के ऑप्शन दिए गए हैं, जैसे:

  • बर्गर

  • नूडल्स

  • बिरयानी

  • पिज्जा स्लाइस

  • साउथ इंडियन डिशेज (इडली डोसा)

  • रोल्स

  • मिठाई और केक

हर आइटम खासतौर पर सिंगल यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो कम मात्रा में पर स्वादिष्ट खाना चाहते हैं।

फ्री डिलीवरी की खास बात – Eco Saver मोड

इस स्टोर की सबसे खास बात यह है कि इसमें फ्री डिलीवरी मिलती है। लेकिन यह डिलीवरी Eco Saver मोड के जरिए की जाती है। Eco Saver एक ऐसा विकल्प है जो

  • पर्यावरण के अनुकूल डिलीवरी करता है

  • जल्दी और समय पर खाना पहुंचाता है

  • और सबसे बड़ी बात, डिलीवरी चार्ज जीरो

यह उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो रोज़ाना या बार-बार खाना ऑर्डर करते हैं और डिलीवरी चार्ज से परेशान रहते हैं।

यूजर फ्रेंडली मेन्यू और अनुभव

Swiggy का यह नया सेक्शन बेहद सिंपल और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। ऐप पर जाकर जब आप 99 Store खोलते हैं तो आपको डिशेस की एक सीधी लिस्ट दिखेगी। इसमें पॉपुलर और रेटिंग वाले आइटम्स को ऊपर रखा गया है ताकि आप जल्दी से अपने लिए कुछ पसंद कर सकें।

ऑफिस हो या कॉलेज – भूख मिटेगी सिर्फ 99 रुपये में

Swiggy का यह कदम खासकर ऑफिस जाने वाले, कॉलेज स्टूडेंट्स और अकेले रहने वाले प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद है। दिन के किसी भी समय जब भूख लगे और आप कम बजट में कुछ अच्छा खाना चाहते हों, तब यह 99 Store एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है।

कैसे करें ऑर्डर?

  1. Swiggy ऐप खोलें

  2. होमपेज पर '99 Store' सेक्शन देखें

  3. अपने पसंद की डिश सिलेक्ट करें

  4. Eco Saver मोड चुनें

  5. ऑर्डर प्लेस करें और फ्री डिलीवरी का मजा लें

यह ऑफर कब तक रहेगा?

हालांकि अभी यह सुविधा ऐप पर उपलब्ध है और 175+ शहरों में काम कर रही है, लेकिन Swiggy ने यह भी कहा है कि यह सीमित समय का ऑफर हो सकता है। इसलिए जल्दी करें और इस शानदार डील का फायदा उठाएं।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!