G20 Summit: बाइडन आए भारत, PM मोदी के नाम दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड...जानिए क्या

Edited By Updated: 09 Sep, 2023 09:31 AM

g20 summit biden came to india a new record was registered name of pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को मुक्त, खुले, समावेशी और लचीले हिंद-प्रशांत का समर्थन करने में क्वाड समूह के महत्व पर शुक्रवार को जोर दिया। दरअसल बाइडन जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हुए हैं।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को मुक्त, खुले, समावेशी और लचीले हिंद-प्रशांत का समर्थन करने में क्वाड समूह के महत्व पर शुक्रवार को जोर दिया। दरअसल बाइडन जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हुए हैं। जी-20 समिट से पहले पीएम मोदी और बाइडन के मुलाकात हुई। वहीं बाइडन से भारत में मुलाकात करने के साथ ही पीएम मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

PunjabKesari

दरअसल पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान बाइडन तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो भारत आए हैं। इससे पहले अमेरिकी प्रसिडेंट रहे बराक ओबामा (Barack Obama) साल 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान भारत का दौरा कर चुके हैं। वहीं 2020 में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी भारत दौरे पर आए थे। इस दोनों अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत में स्वागत पीएम मोदी ने ही किया था। भारत आने वाले सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डी आइजनहावर थे।

PunjabKesari

आइजनहावर दिसंबर 1959 में भारत आए थे। उन्होंने भारतीय संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया था और ताजमहल भी देखने गए थे। वहीं इसके बाद जुलाई 1969 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन (Richard Nixon), जिमी कार्टर (Jimmy Carter) जनवरी 1978 में, मार्च 2000 में बिल क्लिंटन (Bill Clinton), मार्च 2006 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश (George W. Bush) भारत के दौरे पर आए थे।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!