Google Search हुआ और भी स्मार्ट, भारत में लॉन्च हुआ नया AI Mode

Edited By Updated: 24 Jun, 2025 03:12 PM

google search becomes even smarter new ai mode launched in india

गूगल ने भारत में अपना नया और एडवांस फीचर AI Mode in Search लॉन्च कर दिया है। इसके आने के बाद से गूगल सर्च करने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा और यूजर्स को अब पहले से बेहतर और स्मार्ट रिजल्ट मिलेंगे। इस AI फीचर के लिए गूगल ने अपने पावरफुल वर्जन...

नेशनल डेस्क : गूगल ने भारत में अपना नया और एडवांस फीचर AI Mode in Search लॉन्च कर दिया है। इसके आने के बाद से गूगल सर्च करने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा और यूजर्स को अब पहले से बेहतर और स्मार्ट रिजल्ट मिलेंगे। इस AI फीचर के लिए गूगल ने अपने पावरफुल वर्जन Gemini 2.5 का कस्टम वर्जन इस्तेमाल किया है, जो ज्यादा समझदार और तेज है।

गूगल ने ब्लॉग के ज़रिए दी जानकारी

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि उसे इस फीचर को अमेरिका में काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि वह भारत में इसे लॉन्च करके बेहद उत्साहित है। इस AI Mode की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। शुरुआत में यह सर्विस केवल अंग्रेज़ी भाषा (English language) में उपलब्ध होगी। गूगल भारतीय यूजर्स के अनुभव को समझेगा और फिर उसके आधार पर इसमें सुधार और बदलाव करेगा।

पहले अमेरिका में हुआ था ट्रायल

Google ने इस साल की शुरुआत में अमेरिका में इस फीचर को एक्सपेरिमेंट के तौर पर लॉन्च किया था। वहां इसे यूजर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब इसे भारत समेत दूसरे देशों में भी लाया गया है।

यूजर्स ने की स्पीड की तारीफ

Google का कहना है कि इस नए AI Mode को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने इसकी तेज़ स्पीड और बेहतर क्वालिटी की काफी तारीफ की है। इससे यूजर्स को और ज्यादा सटीक और फ्रेश जवाब मिलते हैं।

AI Mode कैसे करें इस्तेमाल?

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को फिलहाल Google Labs में जाना होगा। यहाँ आप 'Turn this experiment on or off' नाम के विकल्प को ऑन करें। इसके बाद आपको 'Try AI Mode' का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही आप इस नए फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं।

किस डिवाइस पर कर सकते हैं इस्तेमाल?

AI Mode का उपयोग स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर – किसी भी डिवाइस पर किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि अभी यह केवल Google Labs के ज़रिए ही उपलब्ध है।

सबसे मुश्किल सवालों के भी मिलेंगे जवाब

गूगल ने कहा है कि यह अब तक का सबसे पावरफुल सर्च AI है। इसमें एडवांस्ड रीजनिंग क्षमता और मल्टीमॉडलिटी फीचर शामिल है। इसका मतलब है कि यह टेक्स्ट, इमेज और दूसरे फॉर्मेट के सवालों को बेहतर ढंग से समझकर उसका उत्तर देने में सक्षम है। यह AI Mode अब कुछ सबसे जटिल और अजीब सवालों के भी जवाब आसानी से देने में सक्षम होगा।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!