सरकार पहलवानों को दिए हर आश्वासन पूरे करेगी, 5 जून तक आरोप पत्र दाखिल हो जाएगा: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

Edited By Updated: 08 Jun, 2023 06:43 PM

government will fulfill all assurances given to wrestlers thakur

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोप पत्र दाखिल करने की प्रदर्शनकारी पहलवानों की मांग पर सहमति जताने के एक दिन बाद खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार पहलवानों को दिए हर आश्वासन पूरे...

नेशनल डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोप पत्र दाखिल करने की प्रदर्शनकारी पहलवानों की मांग पर सहमति जताने के एक दिन बाद खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार पहलवानों को दिए हर आश्वासन पूरे करेगी। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने खेलमंत्री के साथ छह घंटे चली बैठक में 15 जून तक एफआईआर पर आरोपपत्र दाखिल करने और 30 जून तक डब्ल्यूएफआई के चुनाव कराने की मांग की थी।

इसके साथ ही तब तक उन्होंने प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई थी। ठाकुर ने यहां कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की 100वीं बैठक के बाद पत्रकारों के पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमने खिलाड़ियों को जो भी आश्वासन दिए हैं, हम पूरे करेंगे। 15 जून तक आरोप पत्र दाखिल हो जाएगा। उसके बाद जो भी फैसला लेना होगा, वह अदालत लेगी।'' बृजभूषण की गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘कानूनी प्रक्रिया का पालन होगा।

आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अदालत जो भी फैसला सुनाएगी, उसके अनुसार कार्रवाई होगी।'' चीन के हांगझाऊ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों के लिए कुश्ती के चयन ट्रायल के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति कुश्ती का कामकाज देख रही है। उन्हें 30 जून से पहले चयन ट्रायल कराने का निर्देश है चूंकि हमें 15 जुलाई की समय सीमा तक दल का नाम भेजना है।''

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!