BPL cards cancel: सरकार की बड़ी कार्रवाई: लाखों BPL कार्ड किए रद्द, इन परिवारों को नहीं मिलेगा सरकारी राशन

Edited By Updated: 02 Jun, 2025 07:41 PM

haryana government bpl government schemes naib saini bpl cards

हरियाणा सरकार ने बीपीएल सूची में चल रहे फर्जीवाड़े पर बड़ी सख्ती दिखाई है। जो लोग झूठी आय जानकारी देकर सरकारी योजनाओं का फायदा उठा रहे थे, उन पर अब सरकार ने शिकंजा कस दिया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देश के बाद राज्य भर में बीपीएल कार्डों की...

नेशनल डेस्क: हरियाणा सरकार ने बीपीएल सूची में चल रहे फर्जीवाड़े पर बड़ी सख्ती दिखाई है। जो लोग झूठी आय जानकारी देकर सरकारी योजनाओं का फायदा उठा रहे थे, उन पर अब सरकार ने शिकंजा कस दिया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देश के बाद राज्य भर में बीपीएल कार्डों की गहन जांच की गई, और बड़ी संख्या में अपात्र परिवारों को सूची से बाहर कर दिया गया है।

जुलाई से नहीं मिलेगा राशन – 1 लाख से अधिक परिवारों की सूची से छुट्टी

सरकार ने हाल ही में 1,17,361 बीपीएल कार्ड को निष्क्रिय घोषित कर दिया है। इसका सीधा मतलब है कि जुलाई से इन परिवारों को सस्ती दरों पर राशन नहीं मिलेगा। इस कदम का उद्देश्य असली जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

2 महीनों में 4.45 लाख BPL कार्ड हुए रद्द

पिछले दो महीनों में ही सरकार ने लगभग 4.45 लाख बीपीएल कार्ड रद्द कर दिए हैं। मई में करीब 3.27 लाख और अब जून में 1.17 लाख राशन कार्ड काटे गए। जांच में पाया गया कि कई परिवारों ने आय की झूठी जानकारी देकर इस योजना का लाभ उठाया।

 अब कितने रह गए हैं बीपीएल कार्डधारी?

कार्रवाई के बाद अब BPL कार्डधारकों की संख्या घटकर 48 लाख 5 हजार 547 रह गई है, जबकि इन परिवारों के कुल सदस्यों की संख्या 1 करोड़ 82 लाख 55 हजार 148 है।

 किन जिलों में सबसे ज्यादा कार्ड हुए रद्द?

  • सिरसा: 8779 बीपीएल कार्ड हटाए गए

  • फरीदाबाद: 8356 कार्ड काटे गए

  • हिसार: 7482 कार्ड निष्क्रिय किए गए

  • पंचकूला: 1921 कार्डों पर कार्रवाई हुई

 सरकार का संदेश: फर्जीवाड़ा करने वालों को नहीं मिलेगी छूट

राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि बीपीएल जैसी योजनाओं का लाभ सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जो वाकई इसके पात्र हैं। फर्जी दस्तावेजों से योजनाओं में घुसने वालों पर अब और भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!