Heavy Rain Alert: अगले 10 घंटों में 8 राज्यों में भारी बारिश और ठंड का डबल अटैक, 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी ठंडी हवाएं

Edited By Updated: 28 Jan, 2026 09:18 AM

heavy rain alert 8 states next 10 hours cold winds blow speed of 50 km

देश में कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 10 घंटों के भीतर देश के 8 राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बदलाव से न केवल तापमान गिरेगा, बल्कि शीतलहर और पहाड़ों पर बर्फबारी...

नेशनल डेस्क: देश में कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 10 घंटों के भीतर देश के 8 राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बदलाव से न केवल तापमान गिरेगा, बल्कि शीतलहर और पहाड़ों पर बर्फबारी से मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।

इन 8 राज्यों में बारिश और ओले का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

शीतलहर की चपेट में 17 जिले

बारिश के साथ-साथ उत्तर भारत के 17 जिलों में शीतलहर (Cold Wave) का अलर्ट है:

  • उत्तर प्रदेश: कानपुर, प्रयागराज, अयोध्या और आजमगढ़ समेत कई जिलों में कंपकपी बढ़ेगी।

  • हरियाणा और दिल्ली: दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पानीपत में सुबह के वक्त बर्फीली हवाएं चलेंगी।

  • पंजाब: अमृतसर और बठिंडा जैसे शहरों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा।

प्रमुख राज्यों का हाल

  • दिल्ली: यहाँ बारिश का सीधा अलर्ट तो नहीं है, लेकिन ठंड बरकरार रहेगी। तापमान 8°C से 18°C के बीच रहने का अनुमान है।

  • यूपी और बिहार: लखनऊ, कानपुर और पटना समेत कई जिलों में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की चेतावनी है। यहाँ न्यूनतम तापमान 12-13°C तक रह सकता है।

  • पहाड़ी राज्य: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट है, वहीं हिमाचल के मनाली में पारा -10°C तक लुढ़क गया है। श्रीनगर में भी तापमान शून्य से 6 डिग्री नीचे पहुंच गया है।

  • राजस्थान और एमपी: राजस्थान में बारिश तो नहीं होगी, लेकिन घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम रहेगी। वहीं मध्य प्रदेश के रीवा और सतना जैसे इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं।

सेहत का रखें ख्याल

मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अचानक तापमान गिरने और बारिश होने से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों की सेहत बिगड़ सकती है। पर्यटकों को भी सलाह दी गई है कि वे बर्फबारी वाले इलाकों में सावधानी बरतें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!