Edited By Harman Kaur,Updated: 30 Aug, 2025 03:49 PM

मध्यप्रदेश में जारी तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। डैमों के गेट खोले जाने और गांवों में जलभराव की स्थिति ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने 31 अगस्त और 1 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसून ट्रफ,...
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। शनिवार को भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इंदौर के यशवंत सागर डैम और नर्मदापुरम के तवा डैम के गेट खोले गए हैं, जिससे आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई है। वहीं, बड़वानी जिले के राजघाट गांव में पानी भरने से गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल यानि 31 और 1 सितंबर को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
IMD का बड़ा अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में एक मजबूत मानसून सिस्टम सक्रिय है। एक मानसून ट्रफ, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक निम्न दबाव क्षेत्र के कारण लगातार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानी के मुताबिक, यह सिस्टम अगले 2-3 दिन तक सक्रिय रह सकता है।
कल इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
IMD के अनुसार, कल यानि 31 के लिए सीहोर, मुरैना, हरदा, देवास, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सागर, गुना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, श्योपुर छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और खंडवा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट के तहत गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
1 सितंबर को इन जिलों में होगी तेज बारिश
वहीं, अलीराजपुर, छतरपुर, रतलाम, सतना, झाबुआ, पन्ना और मैहर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में हल्की बारिश और गरज-चमक की चेतावनी बरकरार है।
ये भी पढ़ें...
- Weather Cycle: कितनी ऊंचाई से होती है बारिश? जानिए बादलों के बनने का पूरा 'साइंस'
हर साल गर्मियों के बाद जब आसमान में काले बादल छाते हैं और धरती पर ठंडी बारिश की बूँदें गिरती हैं तो यह नजारा सबको सुकून देता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह बारिश आंखिर होती कैसे है? हवा में उड़ते-घूमते बादल कैसे पानी गिराने लगते हैं? और इसमें जेट स्ट्रीम और समुद्री हवाओं का क्या रोल होता है? आइए जानते हैं बारिश के पीछे छिपी इस रोमांचक विज्ञान को...