ओडिशा में भारी बारिश का कहर; कई घर क्षतिग्रस्त, आईएमडी की भविष्यवाणी अभी और...

Edited By Updated: 15 Sep, 2023 07:50 AM

heavy rain wreaks havoc in odisha many houses damaged

ओडिशा में बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश के चलते कोरापुट में कम से कम 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए और कंधमाल जिले में 60 'कच्चे' घर नष्ट हो गए तथा पुल डूब गए। बारिश के चलते मल्कानगिरि से मोतू तक सड़क संपर्क टूट गया, जबकि बोलांगीर जिले में स्कूल बंद कर दिए...

भुवनेश्वरः ओडिशा में बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश के चलते कोरापुट में कम से कम 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए और कंधमाल जिले में 60 'कच्चे' घर नष्ट हो गए तथा पुल डूब गए। बारिश के चलते मल्कानगिरि से मोतू तक सड़क संपर्क टूट गया, जबकि बोलांगीर जिले में स्कूल बंद कर दिए गए। 
PunjabKesari
शुक्रवार को और अधिक बारिश का अनुमानः आईएमडी
आईएमडी ने शुक्रवार को और बारिश होने का अनुमान जताया है। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने कहा कि कोरापुट में 40 घरों के क्षतिग्रस्त होने और कंधमाल जिले में 63 'कच्चे' घरों के नष्ट होने की जानकारी मिली है। बोलांगीर जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने की घोषणा की। 
PunjabKesari
बोलांगीर ब्लॉक में सबसे अधिक बारिश
राज्य में बोलांगीर ब्लॉक में सबसे अधिक 215 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश ने मलकानगिरि, कंधमाल और बोलांगीर जिलों में तबाही मचाई। मलकानगिरि जिले में कालीमेला में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 326 पर एमवी-96 पुल डूब गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कथित तौर पर बाढ़ का पानी पुल और कई अन्य स्थानों के ऊपर पहुंच गया है, साथ ही मल्कानगिरि से मोटू तक संचार सेवाएं बाधित हुई हैं। बारिश से कंधमाल जिले में भी सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। 
PunjabKesari
15 सितंबर से बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे होगी कम
आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र ने विकराल रूप धारण कर लिया है और अगले दो दिन के दौरान इसके ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ में प्रभाव दिखाने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून भी राज्य में जोरदार रहा है, जिससे पिछले 24 घंटों में बोलांगीर और रायगढ़ा जिले में बहुत भारी बारिश हुई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने पत्रकारों से कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश जारी रहने के कारण, राज्य में नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने पर आंतरिक इलाकों में अचानक बाढ़ आ सकती है।" उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!