हिसार जिले को मिली 19742.49 लाख रुपये की सौगात

Edited By Archna Sethi,Updated: 30 Mar, 2023 07:43 PM

hisar district received a gift of rs 19742 49 lakh

हिसार जिले को मिली 19742.49 लाख रुपये की सौगात

चण्डीगढ़,30 मार्च -  (अर्चना सेठी) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साथ आज जिला हिसार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने नलवा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 1552.040 लाख रुपये से बने हिसार-मंगाली-स्याहड़वा फोर लेन मार्ग, 4781.78 लाख रुपये की लागत से बने हिसार-मंगाली-स्याहड़वा आरओबी तथा 2796 लाख रुपये की लागत से बने रेवाड़ी-बठिंडा रेलवे लाइन एलसी-76 पर टू-लेन आरओबी का उद्घाटन किया। इन तीनों परियोजनाओं पर 9129.82 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।

 

उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र उकलाना में 2622.09 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाले 8 सडक़ मार्गों का व विधानसभा क्षेत्र बरवाला में 2424.670 लाख रुपये के 10 सडक़ मार्गों का शिलान्यास भी किया गया। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों जिन परियाजनाओं के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उनमें विधानसभा क्षेत्र नारनौंद में 2612.31 लाख रुपये की पांच परियोजनाएं, विधानसभा क्षेत्र नलवा में 2510.290 लाख रुपये की 17 परियोजनाएं व विधानसभा क्षेत्र आदमपुर में 2636.120 लाख रुपये की 22 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

 

उपमुख्यमंत्री ने हिसार विधानसभा क्षेत्र की 1887.350 लाख रुपये सात परियोजनाओं का और विधानसभा क्षेत्र हांसी में 2421.78 लाख रुपये की 22 परियोजानओं का शिलान्यास किया गया।इसी प्रकार, हिसार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 215.57 किलोमीटर की परियोजनाओं पर कुल 17114.61 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इन परियोजनाओं के शिलान्यास के अतिरिक्त महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डïे के लिए आपातकालीन रास्ते तथा पैरीमीटर सडक़ के निर्माण तथा परिचालन क्षेत्र में विस्फोटक निपटान क्षेत्र का निर्माण (कूलिंग ऑफ पिट) और आरसीसी सुरक्षा वॉच टॉवर के निर्माण कार्यों पर भी 2627.88 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!