कनाडा जाने के लिए बैंक में कितना पैसा होना चाहिए और कौन-कौन से कागज़ात जरूरी हैं? जानिए पूरी जानकारी

Edited By Updated: 25 Jul, 2025 05:49 PM

how much money should be in the bank to go to canada know full information

अगर आप विदेश यात्रा का सपना देख रहे हैं, खासकर कनाडा जाने का, तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास पासपोर्ट और वीज़ा होना ज़रूरी है। वीज़ा कई प्रकार के होते हैं, जैसे कि स्टूडेंट वीज़ा, टूरिस्ट वीज़ा, बिजनेस वीज़ा आदि। लेकिन वीज़ा अप्लाई करते समय कुछ...

नेशनल डेस्क : अगर आप विदेश यात्रा का सपना देख रहे हैं, खासकर कनाडा जाने का, तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास पासपोर्ट और वीज़ा होना ज़रूरी है। वीज़ा कई प्रकार के होते हैं, जैसे कि स्टूडेंट वीज़ा, टूरिस्ट वीज़ा, बिजनेस वीज़ा आदि। लेकिन वीज़ा अप्लाई करते समय कुछ ज़रूरी बातें ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है, खासकर बैंक बैलेंस को लेकर।

कनाडा वीज़ा के लिए बैंक बैलेंस कितना होना चाहिए?

कनाडा के वीज़ा के लिए आपके बैंक खाते में कम से कम 15 लाख रुपये होना ज़रूरी माना जाता है। ध्यान रहे कि यह रकम वीज़ा आवेदन के समय पहले से ही खाते में होनी चाहिए, न कि अचानक से जमा की गई हो। अगर वीज़ा अधिकारी को लगता है कि पैसे अचानक जमा किए गए हैं या खाते में कोई बड़ा लेन-देन हुआ है, तो वीज़ा रिजेक्ट भी हो सकता है।

वीज़ा की अवधि और प्रकार पर भी निर्भर करता है खर्च

बैंक बैलेंस की ज़रूरत आपके वीज़ा के प्रकार, उसकी अवधि और आपके साथ कौन-कौन जा रहा है। इन सभी चीज़ों पर निर्भर करती है।

उदाहरण के लिए:

  • स्टूडेंट वीज़ा में खर्च ज़्यादा आता है क्योंकि पढ़ाई की फीस और रहने का खर्च शामिल होता है।
  • टूरिस्ट वीज़ा के लिए बैंक बैलेंस अपेक्षाकृत कम भी चल सकता है, लेकिन न्यूनतम 10–15 लाख रुपये का बैलेंस सुरक्षित माना जाता है।

वीज़ा के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिए?

कनाडा वीज़ा के लिए आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स देने होते हैं:

  • पासपोर्ट (वैधता अवधि के साथ)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक स्टेटमेंट (6 महीने तक का)
  • एड्रेस प्रूफ (निवास प्रमाण पत्र)
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट (स्टूडेंट वीज़ा के लिए)
  • इन्कम प्रूफ (यदि खुद खर्च उठा रहे हैं)
  • वीज़ा एप्लिकेशन फॉर्म

वीज़ा कितने प्रकार के होते हैं?

कनाडा में जाने के लिए अलग-अलग उद्देश्य के हिसाब से कई तरह के वीज़ा होते हैं:

  • स्टूडेंट वीज़ा - पढ़ाई के लिए
  • टूरिस्ट वीज़ा - घूमने के लिए
  • वर्क वीज़ा - नौकरी के लिए
  • बिजनेस वीज़ा - व्यापार हेतु
  • PR वीज़ा - स्थायी निवास के लिए
  • डिप्लोमैटिक वीज़ा - राजनयिक कार्यों के लिए
  • मेडिकल वीज़ा -  इलाज के लिए
  • फैमिली/डिपेंडेंट वीज़ा - परिवार या आश्रितों के लिए

वीज़ा प्रोसेस में कितना समय लगता है?

  • टूरिस्ट वीज़ा: 3 से 4 महीने लग सकते हैं।
  • स्टूडेंट वीज़ा: आमतौर पर 6 महीने तक का समय लगता है।
  • वर्क और PR वीज़ा: इसमें समय अधिक लग सकता है, और प्रक्रिया अधिक जटिल होती है।

वीज़ा प्रक्रिया में कितना खर्च आता है?

अगर आप वीज़ा खुद अप्लाई करते हैं, तो शुल्क कम होता है। लेकिन अगर आप एजेंट की मदद लेते हैं, तो खर्च थोड़ा ज़्यादा हो सकता है:

  • एजेंट के ज़रिए स्टूडेंट वीज़ा: करीब ₹1 लाख तक खर्च आ सकता है।
  • टूरिस्ट वीज़ा: एजेंट के ज़रिए लगभग ₹50,000 तक खर्च हो सकता है।

भारत से कौन सबसे ज़्यादा कनाडा जाता है?

कनाडा में स्टडी और परमानेंट रेजीडेंसी (PR) के लिए सबसे ज़्यादा लोग भारत से ही जाते हैं। वहीं, टूरिज़्म के मामले में कनाडा में सबसे ज़्यादा अमेरिकी नागरिक घूमने आते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!