इन तीन राज्यों में बनेंगे कैंसर अस्पताल, ICICI बैंक टाटा मेमोरियल सेंटर को देगा 1,200 करोड़ रुपए

Edited By Updated: 02 Jun, 2023 02:17 PM

icici to give rs 1 200 crore to tata memorial center to build cancer hospital

ICICI बैंक ने शुक्रवार को टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) को 1,200 करोड़ रुपए देने का वादा किया, जिससे कैंसर के इलाज की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।

नेशनल डेस्क: ICICI बैंक ने शुक्रवार को टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) को 1,200 करोड़ रुपए देने का वादा किया, जिससे कैंसर के इलाज की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। ICICI फाउंडेशन की इस पहल के तहत मुंबई के बाहरी इलाके नवी मुंबई के खारघर, पंजाब के मुल्लांपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में तीन नए अस्पताल बनाए जाएंगे।

 

देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक के चेयरमैन गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि तीन अस्पताल 2027 तक पूरी तरह काम करने लगेंगे और इनके जरिए टीएमसी हर साल 25,000 से अधिक कैंसर रोगियों का इलाज कर सकेगा।

 

उन्होंने यहां इन अस्पतालों की स्थापना के लिए तीन सहमति पत्रों (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा, ''यह उस समस्या को हल करने की दिशा में एक कदम है, जिसके आगे और बढ़ने की आशंका है। उन्होंने कहा कि इस समय बैंक अपने सीएसआर बजट का लगभग 25 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवा पर खर्च करता है, जो जरूरत के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!