Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 19 Jun, 2025 11:12 AM

दुनिया में न्यूक्लियर हथियारों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों के मन में एक बड़ा सवाल यह है कि क्या कोई देश दुश्मन की परमाणु मिसाइल को रास्ते में ही रोक सकता है? इस सवाल का जवाब तकनीक के स्तर पर 'हां' हो सकता है लेकिन हकीकत इससे कहीं...
नेशनल डेस्क: दुनिया में न्यूक्लियर हथियारों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों के मन में एक बड़ा सवाल यह है कि क्या कोई देश दुश्मन की परमाणु मिसाइल को रास्ते में ही रोक सकता है? इस सवाल का जवाब तकनीक के स्तर पर 'हां' हो सकता है लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा पेचीदा और डरावनी है। मिसाइल डिफेंस सिस्टम यानी ऐसा सिस्टम जो दुश्मन की ओर से दागी गई मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर देता है। ये सिस्टम खास तकनीकों की मदद से मिसाइल को ट्रैक करता है और उसके बाद एक इंटरसेप्टर मिसाइल लॉन्च करता है। इसका मकसद यह होता है कि दुश्मन की मिसाइल अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो जाए।
भारत का Ballistic Missile Defence (BMD) सिस्टम दो परतों में काम करता है —
DRDO द्वारा विकसित यह प्रणाली भारत की सुरक्षा ढाल बनने की दिशा में अहम कदम है।
क्या ये सिस्टम वाकई न्यूक्लियर मिसाइल को रोक सकते हैं?
तकनीकी रूप से जवाब 'हां' है लेकिन व्यावहारिक रूप से इसमें कई अड़चनें हैं।
-
परमाणु मिसाइलें बहुत तेज गति से चलती हैं, और ऊंची दूरी से आती हैं
-
कई बार इनमें Multiple Warheads यानी एक ही मिसाइल से अलग-अलग बम निकलते हैं जो अलग-अलग शहरों को निशाना बना सकते हैं — इन्हें MIRV कहा जाता है
-
इनका ट्रैक करना और सभी को रोक पाना बेहद कठिन होता है
मिसाइलें भी करती हैं चालाकी
आज की हाईटेक मिसाइलें सिर्फ तेज नहीं होतीं, ये स्मार्ट भी होती हैं।
-
Decoys यानी नकली टारगेट छोड़ती हैं ताकि डिफेंस सिस्टम भ्रमित हो जाए
-
Stealth technology के जरिए ये खुद को रडार से छिपाने में सक्षम होती हैं
ऐसे में डिफेंस सिस्टम किसी एक झूठे लक्ष्य पर इंटरसेप्टर दाग देता है और असली मिसाइल बच निकलती है।
कौन-कौन से देश सबसे ताकतवर डिफेंस सिस्टम रखते हैं?
-
अमेरिका के पास GMD (Ground-based Midcourse Defense) और THAAD (Terminal High Altitude Area Defense) जैसे आधुनिक सिस्टम हैं
-
इज़राइल का Iron Dome सिस्टम कम दूरी की मिसाइलों को रोकने में शानदार साबित हुआ है
-
रूस के पास S-400 और अब S-500 जैसे एडवांस सिस्टम हैं, जो हाइपरसोनिक स्पीड वाली मिसाइलों को भी रोकने का दावा करते हैं
-
भारत ने रूस से S-400 सिस्टम खरीदा है और साथ ही अपने घरेलू BMD सिस्टम पर तेजी से काम कर रहा है