Edited By Harman Kaur,Updated: 05 Jul, 2025 02:28 PM

देश में क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ रहा है और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक बड़ी संख्या में इसके कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप भी एसबीआई कार्ड (SBI Card) यूजर हैं, तो आपके लिए 15 जुलाई 2025 से लागू हो रहे दो अहम बदलाव...
नेशनल डेस्क: देश में क्रेडिट कार्ड का चलन तेजी से बढ़ रहा है और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक बड़ी संख्या में इसके कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप भी एसबीआई कार्ड (SBI Card) यूजर हैं, तो आपके लिए 15 जुलाई 2025 से लागू हो रहे दो अहम बदलाव जानना बेहद जरूरी है।
1. मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) के नियमों में बदलाव
- एसबीआई कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल के मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) की नई गणना की जाएगी। अब MAD में केवल कुल बकाया का 2% ही नहीं, बल्कि GST का पूरा अमाउंट, EMI बैलेंस, फीस, फाइनेंस चार्ज, और यदि कोई ओवरलिमिट अमाउंट है, वह भी शामिल होगा। इसका मतलब है कि कार्डधारकों को अब हर महीने पहले से ज्यादा राशि अनिवार्य रूप से चुकानी होगी ताकि लेट पेमेंट चार्ज से बचा जा सके।
2. फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर खत्म
- SBI कार्ड की कई प्रीमियम कैटेगरी में अभी तक मिलने वाला कॉम्प्लिमेंट्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी 15 जुलाई से बंद कर दिया जाएगा।
- SBI कार्ड एलीट, माइल्स एलीट और माइल्स प्राइम पर मिलने वाला 1 करोड़ रुपए तक का कवर हटाया जा रहा है। वहीं, SBI कार्ड प्राइम और SBI कार्ड पल्स पर मिलने वाला 50 लाख रुपए तक का कवर भी समाप्त किया जाएगा।
एसबीआई कार्ड्स की यह नई पॉलिसी ऐसे समय में आई है जब बैंकिंग कंपनियां ग्राहकों की क्रेडिट आदतों को बेहतर करने की दिशा में नियम कड़े कर रही हैं। हालांकि, इससे यूजर्स को थोड़ा अतिरिक्त वित्तीय भार झेलना पड़ सकता है।