भारत के व्यापक आर्थिक आधार मजबूत, वैश्विक चुनौतियों का किया सामना... बजट से पहले सीतारमण का बड़ा दावा

Edited By Updated: 29 Jan, 2026 07:41 PM

india s broad economic fundamentals are strong and it has also faced global cha

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत का व्यापक आर्थिक आधार ‘पहले से कहीं अधिक मजबूत' है। उन्होंने कहा कि देश ने वैश्विक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है, जिससे हमारी संभावित जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर सात प्रतिशत हो गई है।

नेशनल डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत का व्यापक आर्थिक आधार ‘पहले से कहीं अधिक मजबूत' है। उन्होंने कहा कि देश ने वैश्विक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है, जिससे हमारी संभावित जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर सात प्रतिशत हो गई है। सीतारमण ने संसद में आर्थिक समीक्षा 2025-26 पेश करने के बाद, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि भू-राजनीतिक विखंडन और आर्थिक उथल-पुथल से भरी इस दुनिया में भारत एक वैश्विक चमकते सितारे के रूप में खड़ा है - जो मजबूत, स्थिर और आगे बढ़ने वाला है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे व्यापक आर्थिक आधार पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं। हमने वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों का सफलतापूर्वक मुकाबला करते हुए भारत को उच्च वृद्धि पथ पर पहुंचाया है। हमने अपनी संभावित जीडीपी वृद्धि दर को सुधारकर सात प्रतिशत कर लिया है।'' आर्थिक समीक्षा के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूत गति बनाए रखी है। इसमें अगले वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.8 से 7.2 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान लगाया गया है।

एनएसओ (एनएसओ) के अनुमानों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। भारत लगातार चौथे वर्ष सबसे तेजी से बढ़ने वाली दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। समीक्षा ने देश के वृद्धि पूर्वानुमान को तीन साल पहले के 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर अब सात प्रतिशत कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!