Vaibhav Suryavanshi: भारत की T20 टीम के लिए तैयार वैभव सूर्यवंशी! कोच ने खोला राज

Edited By Updated: 23 May, 2025 04:19 PM

india s t20 team vaibhav suryavanshi fitness bihar cricket team

जब IPL 2025 में बड़े सितारे फीके पड़ गए और टीमों का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, तब एक नाम ऐसा उभरा जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा – महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी। इस किशोर बल्लेबाज़ ने अपने दमदार खेल से न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई,...

नेशनल डेस्क:  जब IPL 2025 में बड़े सितारे फीके पड़ गए और टीमों का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, तब एक नाम ऐसा उभरा जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा – महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी। इस किशोर बल्लेबाज़ ने अपने दमदार खेल से न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई, बल्कि करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में भी खास जगह बना ली।

IPL में बिखेरा जलवा
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने महज 7 पारियों में 252 रन बनाए, और वो भी एक बेहद प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दमदार अर्धशतक ने उनकी प्रतिभा को सबके सामने रख दिया। जिस तरह से उन्होंने अनुभवी गेंदबाज़ों का सामना किया, वह एक परिपक्व खिलाड़ी की झलक देता है – यह सोच पाना भी मुश्किल है कि वह अभी महज 14 वर्ष के हैं।

अब अगली चुनौती: इंग्लैंड का दौरा
अब वैभव को जून-जुलाई में होने वाले भारत अंडर-19 इंग्लैंड दौरे में अपना दम दिखाना है। एकदिवसीय और बहु-दिवसीय मैचों की इस श्रृंखला को 2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम हिस्सा माना जा रहा है। इंग्लैंड की स्विंग और सीम की चुनौती वैभव के लिए अग्निपरीक्षा होगी – और अगर वह इसमें खरे उतरते हैं, तो उन्हें रोक पाना किसी के लिए आसान नहीं होगा।

कोच की आंखों में ‘फ्यूचर स्टार’
बिहार अंडर-19 टीम के कोच अशोक कुमार, जो वर्षों से वैभव को तैयार कर रहे हैं, मानते हैं कि यह खिलाड़ी आने वाले वर्षों में भारत की टी20 टीम का स्थायी चेहरा बन सकता है। उनके अनुसार, “वो न सिर्फ ताकतवर शॉट्स लगाता है, बल्कि गेम को पढ़ने और रणनीति बनाने की भी असाधारण क्षमता रखता है। अगर वो अपनी फिटनेस और फील्डिंग में और सुधार करता है, तो टीम इंडिया दूर नहीं।”

ताकत के साथ समझ का मेल
वैभव की बल्लेबाज़ी सिर्फ आक्रामकता तक सीमित नहीं है। उनके खेल में एक स्पष्ट रणनीति झलकती है – हालात को पढ़ना, सही समय पर शॉट चुनना, और जरूरत पड़ने पर रुककर खेलने की परिपक्वता दिखाना। राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में वह एक तकनीकी रूप से सशक्त बल्लेबाज बन चुके हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!